धनबाद के इस इलाके में आज से नो इंट्री, दुर्गा पूजा मेला को लेकर 19 दंडाधिकारी तैनात

धनबाद में दुर्गा पूजा मेला देखने के लिए काफी भीड़ होती है. इसे देखते हुए भीड़ वाले इलाके में नो इंट्री लगा दी गई है. पूजा पंडालों के साथ सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरों के साथ पुलिस के ड्रोन कैमरों से भी निगरानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 3:36 PM
an image

कतरास (धनबाद). धनबाद जिला प्रशासन ने कतरास कोयलांचल में होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. कतरास थाना क्षेत्र में 13 जगहों पर धूमधाम से पूजा हो रही है. इस आलोक में क्षेत्र में 19 दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. सप्तमी शनिवार की देर शाम से कतरास शहर में नो एंट्री लगा दी जायेगी.

इन्हें सौंप दिया गया जिम्मा

दंडाधिकारी सह सीओ रवि भूषण प्रसाद थाना की कमान संभालेंगे. इसके अलावा पांच चलंत दस्ता में दंडाधिकारी में गौतम कुमार साहू, सुनील कुमार रविदास, उमेश चंद्र दास, जय प्रकाश नारायण पाठक, संजय कुमार शर्मा, लिलौरी मंदिर रॉनित मिश्रा, कतरास बस स्टैंड महादेव महतो, रानीबाजार नवीन कुमार सिंह, कतरी नदी किनारे नीरज कुमार श्रीवास्तव, रेलवे इंस्टीट्यूट अशोक कुमार हांसदा, केशलपुर रोड पंजाबी मुहल्ला राजेश मुर्मू, रेलवे मालगोदाम संतन कुमार रजक, बंगाल पड़ा मनीष कुमार, जीएनएम मैदान सुधी कुमार उपाध्याय, कतरास पंचगढ़ी चौक शिव कुमार राय, टाटा मलकेरा प्रदीप कुमार, रेलवे ग्राउंड अब्दुल मतीन कादरी, रामपुर विनोद कुमार साह के अलावा रामकनाली, सोनारडीह, धर्माबांध में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

कतरास में निकला फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को कतरास पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला. थाना परिसर से मार्च निकलकर छाताबाद, रेलवे, रानीबाजार, स्टेशन रोड, सब्जी पट्टी, नदी किनारे सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. मौके पर दंडाधिकारी सह सीओ रवि भूषण प्रसाद, थानेदार रणधीर सिंह आदि थे.

पूजा में श्रद्धालु निर्भीक रहें : एसडीपीओ

बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने कहा कि पूजा में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात हैं. हर जगह कैमरे लगे हैं. महिला बल के साथ सादे लिबास में पुलिस की तैनाती पंडालों में है. ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी. सप्तमी की देर शाम से नो एंट्री लगा दी जायेगी.

Also Read: Navratri 2023: देवघर में वेदी पर विराजमान हुईं मां दुर्गा, भक्तों को दे रहीं दर्शन, आज मां कालरात्रि की पूजा

Exit mobile version