धनबाद में श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर रात 10 बजे तक रहेगी यात्री बसों की नो एंट्री, देखें रूट चाट
धनबाद के श्रमिक चौक से आगे नया बाजार व बैंक मोड़ तक सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक यात्री बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. जिला परिवाहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह व यातायात डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया है.
Dhanbad News: जिला प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बार फिर बदली है. हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की घोषणा शनिवार को की गयी. शनिवार को कंबाइंड बिल्डिंग स्थित डीटीओ कार्यालय में जिला परिवाहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह व यातायात डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि नये रूट चार्ट के अनुसार श्रमिक चौक से आगे नया बाजार व बैंक मोड़ तक सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक यात्री बसों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है.
इस रूट से चलेंगी धनबाद-जमशेदपुर के बीच बसें
बरटांड़ बस स्टैंड से खुलकर करकेंद मोड़ के बाद पुटकी मोड़, जामाडोबा मोड़, सीआइएसएफ सुदामडीह थाना, नगीना बाजार, मोहलबनी चेकपोस्ट होते हुए बस सहित बड़े मालवाहक वाहन जमशेदपुर तक जायेंगे. ये वाहन इसी रूट से होते हुए धनबाद लौटेंगे.
सिंदरी, झरिया से बसें इस रूट से आयेंगी
सिंदरी, झरिया होते हुए झरिया इंदिरा चौक, कतरास मोड़, केंदुआ, करकेंद मोड़ होते हुए यात्री बसें धनबाद, बोकारो व रांची जाएंगी. इसी रूट से वापस लौटेंगी. इसके अलावा कतरास मोड़ से होते हुए बाटा मोड़ चार नंबर तक के रास्ते को वन वे किया गया है.
Also Read: झारखंड में भूमिगत खान से कोयला निकालने में 10 गुना अधिक राशि हो रही खर्च
क्या होगी नयी व्यवस्था
झरिया व सिंदरी क्षेत्र में स्कूलों बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सुबह सात से नौ व दोपहर एक से तीन बजे तक मालवाहक वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. इस समय सिंदरी-धनबाद मार्ग पर चलने वाले बड़े वाहन गोशाला ओपी, चंदनकियारी-धनबाद मार्ग पर चलने वाले वाहन मोहलबनी ग्राउंड के पास, पुटकी-भागा मार्ग पर चलने वाले वाहन राजू स्मृति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास, धनबाद-सिंदरी मार्ग पर चलने वाले वाहन विकास भवन भगतडीह, राजपुरा ओसीपी बस्ताकोला, केंदुआडीह-झरिया मार्ग शंकर रोड पर चलने वाले वाहन एना भूली क्वार्टर के समीप बनाए गए नो एंट्री प्वाइंट पर रुकेगी.
पांच जगहों पर बनाये गये नो एंट्री प्वाइंट
झरिया व सिंदरी इलाकों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सुबह सात से नौ व दोपहर एक से तीन बजे तक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक
रूट चार्ट पांच दिसंबर की रात 12 बजे से प्रभावी
नये रूट चार्ट के अनुसार धनबाद से बोकारो, रांची आने-जाने वाली यात्री बसें बरटांड़ बस स्टैंड से खुलकर सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक से वापस बस स्टैंड होते हुए मेमको मोड़, बिरसा मुंडा पार्क, विनोद बिहारी चौक, शहीद शक्ति नाथ चौक, तेतुलमारी थाना, पांडेयडीह, सिजुआ नया मोड़, करकेंद मोड़ होते हुए गंतव्य तक जायेगी. इसी रूट से ये गाड़ियां धनबाद लौटेंगी. बताया कि नया रूट चार्ट पांच की रात 12 बजे से प्रभावी होगी.
शहरी क्षेत्र में मालवाहक के प्रवेश पर 24 घंटे रहेगा प्रतिबंध
शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहन 407, 409, 709 एवं अन्य मालवाहक-भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी रहेगी. इसके लिए गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, कतरास मोड़, करकेंद मोड़ व धनसार चौक पर नो एंट्री प्वाइंट बनाये गये हैं. हालांकि शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानों व आवासीय क्षेत्रों में प्रयोग के लिए 407, 409, 709 एवं अन्य मालवाहक-भारी वाहनों से माल खाली करने के लिए रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक का समय दिया गया है.