Bihar: मुंगेर गंगा पुल पर 3 दिनों के लिए रोकी गयी आवाजाही, 100 किलोमीटर से अधिक बढ़ा इन शहरों तक का सफर..

बिहार के मुंगेर में गंगा पर बना नया रेल सड़क पुल फिलहाल तीन दिनों के लिए यातायात हेतू बंद कर दिया गया है. अगले तीन दिनों तक लोगों को लंबी दूरी तय करके ही मुंगेर से बेगूसराय या खगड़िया जाना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 12:19 PM

बिहार के मुंगेर में गंगा सड़क पुल का उपयोग अब आप अगले तीन दिनों तक यानी 3 जून से 5 जून तक यात्रा के दौरान नहीं कर सकेंगे. तीन दिन तक के लिए इस मार्ग को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद अब लोगों को इन तीन दिनों तक यात्रा के लिए लंबे रूट का ही चयन करना पड़ेगा. शुक्रवार से रविवार तक तय समय के लिए इस मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसे लेकर नोटिस भी लगाया गया है.

मुंगेर रेल सह सड़क पुल के पहुंच पथ में बना हुआ वायडक्ट पोर्टियन का स्पेन लोड टेस्ट किया जाना है. इसे लेकर ही इस रास्ते को फिलहाल बंद किया गया है. 3 जून यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजे से इसे बंद किया गया जो आगामी 5 जून तक शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा. एनएचएआई ने पहुंच पथ के दोनों ओर बैनर लगाकर इसकी जानकारी दे दी है.

मुंगेर के इस पुल पर फिलहाल तीन दिनों के लिए यातायात बंद होने के बाद अब बेगूसराय, खगड़िया और मुंगेर मार्ग के लोगों को विशेष तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मुंगेर से अब सड़क मार्ग से आप यात्रा कर रहे हैं तो बेगूसराय और खगड़िया की ओर जाने के लिए पहले की तरह ही करीब 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी.

Also Read: गया के तिलकुट समेत बिहार के इन तीन फेमस मिठाइयों को जीआई टैग दिलाने का प्रयास! जानिये इसके फायदे…

बिहार के कई जिलों के यात्री इस पुल पर यातायात रोके जाने से प्रभावित होंगे. जो यात्री सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा, समस्तीपुर और सुपौल की यात्रा सड़क मार्ग के जरिये कर रहे होंगे उन्हें भी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. बता दें कि इस पुल को लंबे इंतजार के बाद चालू किया गया था. लेकिन अब पहले की भांति ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

POSTED BY: THAKUR SHAKTILOCHAN

Next Article

Exit mobile version