16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: कांग्रेस-लेफ्ट के बीच सीटों के बंटवारे पर नहीं बनी बात, बैठक बेनतीजा

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब है. कांग्रेस-वाम मोर्चा ने तय किया है कि वे मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है और सीटों के बंटवारे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बात नहीं बन रही.

कोलकाता (नवीन कुमार राय) : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब है. कांग्रेस-वाम मोर्चा ने तय किया है कि वे मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है और सीटों के बंटवारे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन बात नहीं बन रही.

सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने के लिए कांग्रेस को 31 जनवरी तक की डेडलाइन मिली है. इसलिए वामदलों के साथ उसकी लगातार बातचीत चल रही है. शुक्रवार देर रात दोनों दल के नेताओं की पहले दौर की बैठक हुई थी. तय हुआ कि अगली बैठक रविवार को रिपन स्ट्रीट स्थित क्रांति प्रेस में होगी.

तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक शुरू हुई. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान मौजूद थे. वाममोर्चा के घटक दलों के साथ विमान बोस बैठक का नेतृत्व कर रहे थे.

Also Read: कांग्रेस की वजह से बंगाल में भाजपा हुई मजबूत, तृणमूल विधायक का दावा

चर्चा इस मुद्दे पर थी कि राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों पर कौन, कहां से चुनाव लड़ेगा. कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर कई बार माहौल गर्म भी हुआ. कभी विमान बोस गर्म हुए, तो कभी अधीर रंजन ने अपना आपा खोया.

बैठक के दौरान एक वक्त भी आया, जब लगा कि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन खटाई में पड़ जायेगा. दोनों पक्षों के बीच मान-मनौव्वल के बाद फिर से चर्चा शुरू हुई, लेकिन सीटों के समझौते पर आम सहमति नहीं बन पायी. तय हुआ कि दोनों पक्ष फिर से बैठक करेंगे.

130 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस

खबर है कि कांग्रेस पार्टी 130 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस पिछली बार 92 सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी. इस बार वह अधिक सीट की मांग कर रही है. वामपंथी कांग्रेस को इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं हैं. वामदल कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से बात करना चाहते हैं.

Also Read: शताब्दी रॉय को तृणमूल कांग्रेस ने मनाया, बीरभूम की सांसद ने कहा, टीएमसी छोड़कर कहीं नहीं जा रही

परिणामस्वरूप, वाम-कांग्रेस की रविवार की बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकला. वाम खेमे का मानना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो महागठबंधन के जिस प्रारूप की कल्पना की गयी है, उस पर कांग्रेस की जिद पलीता लगा सकती है.

…तो तृणमूल, भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ सकेंगे

वामदलों का कहना है कि अगर कांग्रेस अकेले 130 सीटों पर लड़ेगी, तो बाकी दलों के हिस्से कितनी सीटें आयेंगी. वामदल और कांग्रेस दोनों इस बात पर सहमत हैं कि महागठबंधन बनता है, तो तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ वे मजबूती से लड़ सकेंगे.

Also Read: Mamata Banerjee vs Suvendu Adhikari: नंदीग्राम में ममता बनर्जी और मुख्यमंत्री के गढ़ में शक्ति प्रदर्शन करेंगे शुभेंदु अधिकारी

कांग्रेस सूत्रों की मानें, तो हाईकमान ने निर्देश दिया है कि सीट समझौते को 31 जनवरी तक अंतिम रूप दे दिया जाये. आलाकमान ने कहा है कि जोर उन सीटों पर होना चाहिए, जिसे पार्टी जीत सकती है. संख्या पर जोर नहीं होना चाहिए.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें