20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन आदि उपस्थित थे.

धनबाद : चार फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक की अध्यक्षता में सुरक्षा और कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें न्याय यात्रा के रूट, बैरिकेडिंग, वॉलिंटियर्स की पहचान पत्र के साथ प्रतिनियुक्ति, रात्रि विश्राम स्थल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की तैनाती की समीक्षा की गयी. साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रवक्ता शमशेर आलम, ब्रजेंद्र सिंह, रशीद राजा अंसारी, जहीर अंसारी, आसिफ राजा, इम्तियाज आलम, इम्तियाज अली, बाबू अंसारी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी बने धनबाद के नये डीटीओ, संभाला पदभार

राज्य परिवहन सेवा के अधिकारी दिवाकर प्रसाद चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को धनबाद का नया डीटीओ बनाया गया है. वहीं धनबाद के वर्तमान डीटीओ राजेश कुमार सिंह का तबादला रांची जियाडा सचिव के रूप में कर दिया गया है. गुरुवार को नये डीटीओ श्री द्विवेदी ने धनबाद डीटीओ का पदभार संभाल लिया. वर्तमान डीटीओ राजेश सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा. परिवहन कार्यालय पहुंचने पर अधिकारी व कर्मचारियों ने गर्मजोशी से नये डीटीओ का स्वागत किया एवं निवर्तमान डीटीओ को विदाई दी. डीटीओ श्री द्विवेदी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने वाहन मालिकों से नाबालिगों सें वाहन नहीं चलवाने की अपील की. ज्ञात हो कि इससे पहले श्री द्विवेदी रामगढ़ डीटीओ के पद पर थे.

Also Read: धनबाद : भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ले युवा कांग्रेस ने बैनर व पोस्टर से सजे बसों को किया रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें