न गले मिलना न किस करना, मास्क और ग्लब्स भी होगा अनिवार्य, अगर शुरू होगा टीवी और फिल्म का प्रोडक्शन

producers guild of india- कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में फिल्म और टेलीविजन शूट और पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों को रोक दिया गया था. शूटिंग ना होने के कारण टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरे देश में करीब ढाई महीने से बंद था. इस वजह से कुछ कलाकार परेशान हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्मों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) गाइडलाइन की रिकमंडेशन जारी की है. इसके मुताबिक, जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत दी जाएगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा.

By Divya Keshri | May 28, 2020 8:44 AM
an image

कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में फिल्म और टेलीविजन शूट और पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों को रोक दिया गया था. शूटिंग ना होने के कारण टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का काम पूरे देश में करीब ढाई महीने से बंद था. इस वजह से कुछ कलाकार परेशान हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने फिल्मों की शूटिंग के लिए ‘नए वर्किंग प्रोटोकॉल’ बनाये है, जिन्हें फॉलो करना होगा. इसके मुताबिक, जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत दी जाएगी तो सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप का ध्यान जरूर रखा जाएगा.

Also Read: Coronavirus Trailer: राम गोपाल वर्मा ने ‘कोरोना वायरस’ पर बनाई फिल्म, रिलीज हुआ ट्रेलर

निर्माताओं की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग के बाद 37 पन्नों का दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें शूटिंग के दौरान तमाम तरह की सावधानियां बरतने की बातें कहीं गई हैं. जारी गाइडलाइंस के बाद अब शूटिंग करने का तरीका बदल जाएगा. वहीं, लॉकडाउन में मिल रही ढील से निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्द ही वो भी अपने बंद पड़े शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू कर पाएंगे. तैयारी के तौर पर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

शूटिंग के लिए ये नियम करने होंगे फॉलो

-हर क्रू मेंबर को ट्रिपल लेयर मास्क और ग्लव्स दिए जाएं. पूरी शूटिंग के दौरान इन्हें पहने रखना होगा. क्रू को इंडस्ट्रियल ग्लव्स भी दिए जाएं.

-हाथ मिलाने, गले लगने और किस आदि से बचें.

-सेट / ऑफिस / स्टूडियों पर सिगरेट शेयरिंग नहीं करना होगा.

-क्रू मेंबर्स को दो मीटर की दूरी बनाए रखना होगी.

-हर समय सेट पर एक ऐेंबुलेंस, दो डॉक्टर, एक नर्स की अनिवार्यता. दो शिफ्ट हैं तो दोनों शिफ्ट में होना जरूरी है.

-60 साल से ऊपर के क्रू मेंबर को कम से कम तीन महीनों तक ना आने दिया जाए. 60 साल से ऊपर के कलाकारों का इस्तेमाल न्यायसंगत तरीके से ही किया जाए.

-थोड़े – थोड़े वक्त पर स्टूडियोज, सेट्स और ऑफिसेस को भी सेनेटाइज किया जाता रहेगा.

-हेयर और मेकअप आर्टिस्ट के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया जाए. जब भी ये काम करें तो उससे पहले सैनिटाइजेशन जरूरी है. इस दौरान वैनिटी वैन में किसी भी अन्य आदमी को ना रुकने दिया जाए.

-रोटेशनल अटेंडेंस से हर डिपार्टमेंट को कम से कम वर्क फ़ोर्स में काम करने की हिदायत दी गई है.

इसके अलावा उन्होंने गाइडलाइन्स भी शेयर की हैं, जिनके अंतरगत काम शुरू हो सकेगा. सभी स्टूडियो सैनिटाइज किए जाने से लेकर इसमें स्टोर रूम की साफ-सफाई रखने, क्रू को बुलाने, आर्टिस्ट और पार्टिसिपेंट को 45 मिनट पहले बुलाने तक के निर्देश हैं. वहीं, सेट पर मौजूद हर क्रू और कास्ट मेंबर को सेट पर आने से पहले टेम्परेचर चेकअप के लिए कॉन्टैक्टलेस थर्मोमीटर से गुजरना होगा. अगर बुख़ार होगा तो सेट पर काम करने की परमिशन नहीं मिलेगी. जो स्वस्थ्य होंगे उन्हें रिस्ट बैंड दिया जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि सेट पर उनका काम करना सुरक्षित है.

Exit mobile version