बंगाल में हिंसा की वजह से नहीं हो रहा निवेश: अनुराग ठाकुर

कुश्ती विवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ लगे आरोपों को राज्य सरकार ने धैर्य से सुना है. इसके बाद एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया गया है. कुश्ती की होने वाली एक प्रतियोगिता को भी रोक दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 8:41 PM

केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बंगाल में हिंसा की वजह से यहां निवेश नहीं हो रहा है. कोलकाता महानगर पहुंचे श्री ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के पैतृक निवास जाकर विवेकानंद म्यूजियम को देखा. इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री ठाकुर ने कहा कि बंगाल में राज्य सरकार को लोकतंत्र के खिलाफ काम नहीं करना चाहिए.

श्री ठाकुर ने कहा कि यहां चुने हुए प्रतिनिधियों से लेकर मीडियाकर्मियों पर हमले होते हैं. इसके अलावा चुनाव बाद हिंसा का नजारा देखा गया है. इससे बंगाल की छवि खराब होती है और इसी की वजह से यहां निवेश नहीं हो रहा है. हमला करने वाले नेताओं-विधायकों पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

कुश्ती विवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ लगे आरोपों को राज्य सरकार ने धैर्य से सुना है. इसके बाद एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया गया है. कुश्ती की होने वाली एक प्रतियोगिता को भी रोक दिया गया है. जूडिशियल सेक्रेटरी विनोद तोमर को निष्कासित किया गया है.

Also Read: तृणमूल नेता के घर के पीछे मिले बम, अराबुल इस्लाम बोले- भांगर पर राज करने के लिए आईएसएफ ने की हत्या की साजिश

श्री ठाकुर ने कहा कि ओवरसाइट कमेटी सोमवार से काम करना शुरू कर देगी. जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. उधर, तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा है कि श्री ठाकुर बंगाल में हिंसा की बात कर रहे हैं लेकिन पहले भाजपा शासित राज्यों की ओर देखें और एनसीआरबी की रिपोर्ट देखें जहां बंगाल की दशा भाजपा शासित राज्यों से कहीं बेहतर है. ठाकुर बंगाल का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Also Read: West Bengal News : तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष के घर पर बम ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर

Next Article

Exit mobile version