West Bengal : श्रीरामपुर में लॉकेट चटर्जी को नाम के लगे पोस्टर,भाजपा व तृणमूल में शुरु हुआ जुबानी जंग
लॉकेट चट्टोपाध्याय 2019 में हुगली से जीतीं. लेकिन सात विधानसभा चुनावों में तृणमूल को जीत मिली. नतीजतन, लॉकेट की हुगली अब विधानसभा नतीजों के लिहाज से सुरक्षित नहीं रह गयी है.
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Loksabaha Election) को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. कौन कहां से उम्मीदवार होगा, इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जोरदार चर्चा शुरू हो गयी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी की लॉकेट चटर्जी ने जीत हासिल की थी. इस बार श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में हुगली के उसी बीजेपी सांसद के खिलाफ पोस्टर लगाये गये है. पोस्टर में लिखा है, ”केंद्रीय नेताओं से अपील, श्रीरामपुर लोकसभा में विदेशी प्रवासी लॉकेट चट्टोपाध्याय को न बनाया जाएं.’ यह पोस्टर सेवड़ाफुली, वैद्यबाटी, श्रीरामपुर सहित श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर देखा गया.भाजपा व तृणमूल में जुबानी जंग शुरु हो गया है.
‘नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे : भाजपा
भाजपा के श्रीरामपुर संगठनात्मक जिला अध्यक्ष मोहन अदक ने कहा, लॉकेट चटर्जी हुगली से फिर से जीत हासिल करेंगी और सांसद बनेंगी. तृणमूल नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. यह पोस्टर राजनीतिक उद्देश्य से उस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए दिया गया है. बीजेपी 400 सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाएगी. नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. तृणमूल के हुगली जिले के उपाध्यक्ष विधायक असित मजूमदार ने कहा, ”मैंने सुना है कि श्रीरामपुर में लॉकेट चट्टोपाध्याय के बारे में बीजेपी के नाम से एक पोस्टर लगा हुआ है. बंगाल में सभी 42 तृणमूल जीतेंगी. ममता बनर्जी सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार हैं.और अगर लॉकेट श्रीरामपुर में कल्याण बनर्जी के खिलाफ खड़ी होंगी उनकी हार निश्चित है.
Also Read: BJP सांसद लाॅकेट चटर्जी का दावा, दो मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का CBI लेगी हिसाब
भाजपा इसे तृणमूल की साजिश बता रहा है
लॉकेट चटर्जी से हुगली में एक वर्ग उनसे नाराज बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि पोस्टर पर ‘नाराजगी’ हुगली से आगे श्रीरामपुर तक पहुंच गई है. हालांकि, जिला भाजपा नेतृत्व इसे तृणमूल की साजिश बता कर खारिज कर रहा है. लेकिन अंकगणित कहता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी ही लोकसभा से जुड़ी सभी सात विधानसभा सीटें हार गई है. ऐसे में सवाल ये है कि अगली लोकसभा में लॉकेट के लिए हुगली लोकसभा कितनी सुरक्षित है. हालांकि, इस बार हुगली के पास लोकसभा क्षेत्र श्रीरामपुर में लॉकेट विरोधी पोस्टर पढ़े गए.