18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन की जरूरत, यह कंपनी इतने कम बजट में लाई धांसू स्मार्टवॉच

Amazing Smart Watch - आप बिना किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हुए इस वॉच का यूज कर सकते है. इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के दिया गया है. जिससे यह वॉच मिनी-स्मार्टफोन का बन जाता है.

Amazing Smart Watch – आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और भारत में बीते कुछ साल में स्मार्टवॉच भी लोगों की प्राथमिकता बन गई है. ऐसे में स्मार्टवॉच मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें नित्य नए-नए फीचर ऐड हो रहे है. इसी बीच हाल ही में देसी कंपनी Fire-Boltt कमाल कर दिया है. दरअसल इस कंपनी ने स्मार्टवॉच में ही Android OS और सिम कार्ड लगाने का विकल्प दे दिया है. कंपनी इस नई स्मार्टवॉच को Wristphone कह रही है. Fire-Boltt Dream स्मार्टवॉच की खास बात यह है कि इसमें नैनो-SIM कार्ड का फीचर दिया गया है. मतलब यह कि आप बिना किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट हुए इस वॉच का यूज कर सकते है. इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के दिया गया है. जिससे यह वॉच मिनी-स्मार्टफोन का बन जाता है. खास यह है कि इस वॉच में 4G LTE सिम का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें गूगल प्ले स्टोर के साथ एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. जिससे आप इसमें कोई भी ऐप इंसटॉल कर यूज कर सकते है. वॉट्सऐप पर चैट करने से लेकर यूट्यूब पर वीडियो देखने जैसे काम इस वॉच पर आसानी से किया जा सकता हैं.

स्पेसिफिकेशंस

  • 2.02 इंच डिस्प्ले

  • 4G LTE नेटवर्क्स सपोर्ट

  • GPS

  • Bluetooth

  • WiFi

  • कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर

  • 2GB रैम और 16GB स्टोरेज

  • 800mAh क्षमता वाली बैटरी

  • 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स

  • IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस

कीमत

इस नए स्मार्टवॉच को कंपनी 5,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च की है. इसे आप कंपनी के वेबसाइट के अलावा Flipkart या ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है. इसके अलावा लेदर स्ट्रैप वेरियंट को ग्राहक 6,299 रुपये और मेटल ब्रेसलेट वेरियंट को 6,499 रुपये कीमत पर खरीद पाएंगे. यह वॉच Denim Dream, Cocoa Couture, Midnight Grace, Fusion Flicker, Forest Fringe, Cherry Hug, Shadow Glide, Sky Sizzle, Coral Breeze, Aqua Surge, Irish Glam और Midnight Steel जैसे कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है.

Also Read: Moto G34 5G हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें