19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के खिलाफ पहलवानों ने नहीं की कोई नारेबाजी, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया

पहलवानों पर पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हेट स्पीच और आपत्तिजनक नारेबाजी का आरोप लगाया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पहलवानों ने पीएम मोदी और बृजभूषण के खिलाफ कोई हेट स्पीच नहीं दी है.

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी पर ‘झूठे आरोप’ लगाने और नफरती भाषण देने के लिए पहलवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल की.

पहलवानों पर लगा था पीएम के खिलाफ नारेबाजी का आरोप

दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यह अभद्र भाषा की श्रेणी में आता है. शिकायतकर्ता ने कहा, यह स्पष्ट है कि उन्होंने भारत के माननीय प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी.

पहलवानों ने नहीं लगाया कोई नारा

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रदान किए गए वीडियो में, पहलवान नारे लगाते नहीं दिख रहे हैं और न ही अभद्र भाषा का कोई अपराध बनता है. पुलिस ने अदालत से याचिका को खारिज करने का आग्रह करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो में पहलवान नारे लगाते नहीं नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ नफरती भाषण का कोई मामला नहीं बनता है. अदालत ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए सात जुलाई की तारीख तय की है.

Also Read: WFI चीफ बृजभूषण की बढ़ी मुसीबत, चश्मदीद इंटरनेशनल रेफरी ने ‘बैड टच’ पर किया बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें