24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. यहां वह लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. गुरुवार को जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं को सुनकर उनके समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिये.

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों के इलाज में लगातार भरपूर आर्थिक मदद दे रही है. किसी के भी इलाज में धन की बाधा सामने नहीं आने दी जाएगी. मरीज व उनके परिजन कतई चिंता न करें. उनके साथ एक संवेदनशील सरकार खड़ी है. अधिकारी पूरी संवेदना और प्राथमिकता के आधार पर इलाज में मदद संबंधी आवेदनों को निस्तारित करें. इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराएं. इस्टीमेट मिलते ही सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

300 लोगों की समस्याएं सुनीं, कुर्सियों पर बैठाए गये फरियादी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को यह भरोसा गुरुवार सुबह जनता दर्शन के दौरान उनकी समस्या का समाधान करते हुए दिया. गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब तीन सौ लोगों की समस्याएं सुनीं. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे. उनकी पीड़ा सुनी, उसे महसूस किया और समस्या के त्वरित निराकरण का निर्देश अधिकारियों को दिया. समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “समस्या कोई भी हो, मेरे रहते घबराने या चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है. सबकी समस्या का न्यायोचित समाधान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सीएम योगी से मिलने वालों में अधिक संख्या उन लोगों की थी जो इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.

जमीन का कब्जा करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

जमीनी विवाद से जुड़ी शिकायतों पर सीएम ने दो टूक कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करें. समस्या कोई भी हो, उसका त्वरित, न्यायोचित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक समाधान होना चाहिए. महिलाओं के साथ आए बच्चों का मुख्यमंत्री ने हालचाल पूछा, पढ़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें चाकलेट गिफ्ट किया.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें