23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक लॉकडाउन से भी बंगाल में कोरोना से राहत नहीं, अगस्त में 25366 संक्रमित, 478 लोगों की मौत

साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,939 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में जिन 54 लोगों की मौत हुई है, उनमें कोलकाता के 21 एवं उत्तर 24 परगना के 15 मरीज शामिल हैं. अगस्त में 25,366 नये कोरोना के केस सामने आये हैं, तो 478 लोगों की जानें भी गयीं हैं.

कोलकाता : साप्ताहिक लॉकडाउन के बावजूद पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,939 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में जिन 54 लोगों की मौत हुई है, उनमें कोलकाता के 21 एवं उत्तर 24 परगना के 15 मरीज शामिल हैं. अगस्त में 25,366 नये कोरोना के केस सामने आये हैं, तो 478 लोगों की जानें भी गयीं हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अब तक कुल 95,554 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 2,059 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,996 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. अब तक 67,120 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26,375 हो चुकी है. शनिवार को 2,949 लोग संक्रमित हुए थे और 51 लोगों की मौत हुई थी.

साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान 1 से 9 अगस्त के बीच राज्य में कोरोना के 25,366 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 478 लोगों की मौत हो चुकी है. अगस्त में रिकवरी रेट में भी गिरवाट आयी है. राज्य का रिकवरी रेट 70.32 से घटकर 70.24 फीसदी रह गया है. इसके साथ ही संक्रमण दर लगतार बढ़ रहा है. राज्य की संक्रमण दर 8.58 फीसदी से बढ़ कर 8.64 हो चुकी है. वहीं एक दिन में 26,242 नमूने जांचे गये हैं.

Also Read: बंगाल में होम आइसोलेशन में भी शुरू हुआ संक्रमितों का इलाज, जारी किया 24×7 हेल्पलाइन नंबर
कोलकाता में 27 हजार से अधिक संक्रमित

राजधानी कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 615 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामले में कोलकाता राज्य में प्रथम स्थान पर है.

Also Read: बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार को दी यह सलाह

कोलकाता में अब तक कुल 27,856 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 948 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. पिछले 24 घंटे में यहां 15 लोगों की मौत हुई और 588 लोग संक्रमित हुए हैं. इस जिले में अब तक 20,555 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 478 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें