नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम किसानों के पास पहुंचे, लंबी बात चली और तीन महीने से चल रहा धरना हो गया स्थगित

लोकेश एम किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद सीईओ ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. किसानों ने अक्टूबर तक का समय सीईओ को मांग पूरी करने के लिए समय दिया है.

By अनुज शर्मा | September 19, 2023 10:21 PM
an image

Noida News: नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा धरना स्थगित हो गया है. यह धरना पिछले तीन महीने से सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर का चल रहा था.किसानों की मांगों को नोएडा प्राधिकरण ने मान लिया है. सीईओ लोकेश एम के साथ किसानों की बैठक के बाद धरना स्थगित करने की घोषणा की गई. लोकेश एम किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद सीईओ ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. किसानों ने अक्टूबर तक का समय सीईओ को मांग पूरी करने के लिए समय दिया है. किसान नेता सुखबीर का कहना है कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.किसान नेता अतुल यादव ने कहा कि किसानों की एकता ही उनकी ताकत है. स्थाई मोर्चा लगाकर लड़ाई जीती जा सकती है.

प्राधिकरण और किसानों के बीच 100 प्रतिशत सहमति

किसानों को प्राधिकरण की तरफ से मीटिंग मिनटस मिल गया है. समझौते के अनुसार 10% आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करने समेत सभी मुद्दों पर प्राधिकरण और किसानों के बीच 100 प्रतिशत सहमति बन गई है. ज्यादातर मसले अक्टूबर माह में होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से पास कर दिए जाएंगे साथ ही मुख्य मुद्दा 10% आबादी प्लाट को अक्टूबर माह की बोर्ड बैठक में शासन को भेजा जाएगा.

नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम किसानों के पास पहुंचे, लंबी बात चली और तीन महीने से चल रहा धरना हो गया स्थगित 2
मैं सभी किसानों को 10 प्रतिशत जमीन दिलवाऊंगा, इसका प्रस्ताव बोर्ड में लाकर शासन को भेजूंगा.
डॉ लोकेश एम, सीईओ नोएडा
Exit mobile version