नोएडा प्राधिकरण ने सरकारी बंगला न खाली करने वाले 4 IAS-2 IPS अफसरों को जारी किया नोटिस, 7 दिन का दिया टाइम

नोएडा में चार आईएएस व दो आईपीएस अधिकारियों ने तबादले के कई सालों बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने अब सरकारी आवासों के बाहर नोटिस लगाया है.

By Sandeep kumar | August 11, 2023 8:27 AM

Noida Development Authority : उत्तर प्रदेश के नोएडा में 4 आईएएस व 2 आईपीएस अधिकारियों ने तबादले के कई सालों बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने अब सरकारी आवासों के बाहर नोटिस लगाया है. चेतावनी दी है कि अगर बंगला खाली नहीं करते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इन अधिकारियों को बंगला खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया है. जिसकी मियाद इसी शुक्रवार को खत्म हो रही है. अब ऐसे में अधिकारी भवन न खाली करने के लिए सिफारिश लगा रहे हैं.

ये वे 4 आईएएस हैं जिन्होंने सरकारी बंगला नहीं छोड़ा

आईएएस आराधना शुक्ला जो नोएडा प्राधिकरण में अगस्त 2015 से जून 2018 तक तैनात रहीं. इस दौरान प्राधिकरण ने उनके लिए भवन आवंटित किया था. लेकिन तबादला होने के बाद भी भवन नहीं छोड़ा. अब हालात यह है कि रिटायर होने के बावजूद वह उस बंगला में काबिज हैं. दूसरी आईएएस मोनिका गर्ग हैं. ये अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक नोएडा प्राधिकरण में रहीं. अभी प्रदेश में कहां तैनात है, इसकी जानकारी प्राधिकरण अधिकारियों को भी नहीं है. इन्होंने भी अभी तक बंगला खाली नहीं किया है.

वहीं, आईएएस राजेश प्रकाश अक्टूबर 2014 में नोएडा प्राधिकरण आए और जुलाई 2016 में इनका ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद अप्रैल 2017 एडिशनल कमिश्नर NCR गाजियाबाद में तैनात रहे. अब तक इन्होंने नोएडा का बंगला नहीं छोड़ा है. इसके अलावा आईएएस अनुराग श्रीवास्तव दिसंबर 2017 से जनवरी 2020 तक नोएडा में रहे. इन्होंने भी अभी तक सरकारी बंगला खाली नहीं किया है.

सूची में 2 आईपीएस भी शामिल हैं

आईपीएस अभिषेक वर्मा नोएडा में तैनात रहे और 15 जनवरी 2023 को उनका तबादला हो गया. लेकिन, अभी तक इन्होंने सरकारी बंगला खाली नहीं किया है. वहीं, आईपीएस लव कुमार का दिल्ली में ट्रांसफर जनवरी 2023 में हुआ. हालांकि, उन्होंने अर्जी दी है कि वे जल्द ही बंगला खाली कर देंगे.

जानिए क्यों नोएडा नहीं छोड़ना चाहते अधिकारी

ट्रांसफर होने के बाद नोएडा नहीं छोड़ने की एक बड़ी वजह दिल्ली के नजदीक होना है. साथ ही यहां का रहन सहन भी कई बार बड़े अधिकारियों को नोएडा नहीं छोड़ने का कारण भी बन रहा है. नोएडा में वर्तमान में मंत्रियों से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों के खुद के घर हैं. इसलिए एक बार भवन मिलने के बाद अधिकारियों के यहां से भवन छोड़कर दूसरी जगह जाना मुश्किल होता है.

नियम क्या है, अब इसे भी पढ़िए

नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर में तैनात होने वाले तमाम ए ग्रेड श्रेणी के अधिकारियों को नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-14 ए में आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. आवास का किराया उनके तैनाती के दौरान पे-ग्रेड के हिसाब से वेतन से काटकर प्राधिकरण के खाते में जमा होता है. ऐसे में तैनाती पाने वाले अधिकारियों को यह आवासीय भवन प्राधिकरण का सामान्य प्रशासन विभाग आवंटित करता है, लेकिन जब संबंधित अधिकारी का तबादला हो जाता है, तो उसे सामान्य प्रशासन की ओर से खाली नहीं कराया जाता है. नियमानुसार तबादला होते ही उन्हें तत्काल आवंटित भवन खाली करना होता है.

सेक्टर-14ए में जिन घरों पर चस्पा किए गए नोटिस

  • भवन नंबर-17 सेक्टर-14ए

  • भवन नंबर 6ए सेक्टर-14ए

  • भवन नंबर 12बी सेक्टर-14ए

  • भवन नंबर 15 सेक्टर-14ए

  • भवन नंबर 4 सेक्टर-14ए

  • भवन नंबर 14ए सेक्टर-14ए

वहीं, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि नोटिस भवनों पर चस्पा किए गए हैं. फॉलोअप करते हुए एक बार और नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद नियम के अनुसार आगे काम किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version