14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: एक चीकू की कीमत 1 लाख रुपये, नोएडा की गलियों में लगा पोस्टर इंटरनेट पर छा गया

नोएडा के एक दंपती ने अपनी पालतू बिल्ली (जो असल में एक बिल्ला है) की तलाश में शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाये हैं. यह बिल्ली पर्शियन नस्ल की है. अपने प्यारे चीकू को ढूंढने के लिए अजय घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे हैं और उन्होंने चीकू को ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

Find Missing Persian Cat Cheeku To Win Rs 1 Lakh Award in Noida : सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इधर एक पोस्टर वायरल (Social Media Viral Post) हो रहा है. एक लापता बिल्ली को लेकर बनाये गए इस पोस्टर पर मिसिंग कैट (Missing Cat) लिखा हुआ है. बिल्ली का नाम चीकू रखा गया है, जो दर्शाता है कि वह नर (Male Cat Chiku) है.

पालतू बिल्ली कहीं गायब हो गई

दरअसल, नोएडा के एक दंपती ने अपनी पालतू बिल्ली (जो असल में एक बिल्ला है) की तलाश में शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाये हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पालतू बिल्ली कहीं गायब हो गई है. नोएडा सेक्टर 62 से लापता हुई इस बिल्ली को ढूंढने के लिए उसके मालिक अजय कुमार ने हर सड़क पर पोस्टर लगवाये हैं.

Also Read: WATCH: स्वेटर के रोएं निकालने का इन्होंने निकाला देसी जुगाड़, यह छोटी सी चीज हो रही कारगर; देखें VIRAL VIDEO

बिल्ली पर्शियन नस्ल का बिल्ला है चीकू

24 दिसंबर को गायब हुई यह बिल्ली पर्शियन नस्ल की है. उसके मालिक ने उसे कई जगहों पर ढूंढ़ा, लेकिन आज तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उसने आस-पास उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं कोई खबर नहीं मिली. थक-हार कर बिल्ली के मालिक ने इस विदेशी बिल्ली को ढूंढकर वापस लाने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Undefined
Viral: एक चीकू की कीमत 1 लाख रुपये, नोएडा की गलियों में लगा पोस्टर इंटरनेट पर छा गया 2

चीकू की तलाश में मालिक ने दिन-रात एक किया

अपने प्यारे चीकू बिल्ला को ढूंढने के लिए अजय घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे हैं और उन्होंने चीकू को ढूंढने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है. अजय के लिए उनका बिल्ला इतना प्यारा है कि उन्होंने चीकू की तलाश में और उसे दोबारा पाने के लिए दिन-रात एक कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद, उसके बारे में कोई खबर नहीं मिल रही है.

Also Read: VIRAL: मोबाइल फोन चलाने का समझौता देख लोग बोले- इतनी शर्तें तो म्यूचुअल फंड में भी नहीं

नोएडा की गलियों से होकर सोशल मीडिया में पहुंचा पोस्टर

पर्शियन बिल्ले की तलाश में जारी किया गया यह पोस्टर नोएडा की गलियों से होते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पहुंच गया है. इसके साथ ही बिल्ले के मालिक अजय ने पोस्टर पर संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. पहचान के लिए बताया गया है कि उसके गले में घंटी बंधी है. गर्दन पर सफेद बाल हैं. इस पोस्टर की चर्चा हर जगह हो रही है.

तलाशने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

अब तक जाे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अजय नोएडा के सेक्टर 62 में रहते हैं. अजय डेढ़ साल पहले पर्शियन नस्ल की चीकू नाम की विदेशी बिल्ली अपने घर ले आये थे. 24 दिसंबर को लापता हुई बिल्ली को ढूंढने के लिए उसके मालिक ने एक पोस्टर पर बिल्ली की तस्वीर भी शेयर की है. चीकू के मालिक अजय कुमार ने पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी है. चीकू को ढूंढ़ने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Also Read: WATCH: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, Zomato ब्वॉय ने न‍िकाला जुगाड़, घोड़े पर बैठकर की फूड ड‍िलीवरी

सोशल मीडिया में वायरल हुआ पोस्टर

चीकू बिल्ली पर एक लाख रुपये के इनाम की राशि को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है. जैसे हर्षित नाम के यूजर ने लिखा- इतने पैसे तो मेरे घरवाले भी ना दें. अगर मैं खो जाऊं तो. वहीं, शुभम नाम के यूजर ने लिखा- इतने पैसों में तो मैंने ही बन जाना है इनकी बिल्ली. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फारसी बिल्लियों की कीमत 10 हजार से 50 हजार रुपये के बीच होती है. ऐसे में इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं किसी ने चीकू को चुराकर बेच तो नहीं डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें