14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DM Suhas LY: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, ट्विट कर जाहीर की खुशी

Noida DM Suhas LY won Bronze: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Spanish Para Badminton International: नोएडा के जिलाधिकारी (DM) और पैरा-शटलर सुहास एलवाई (Suhas LY) ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. सुहास ने रविवार को स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-13, 18-21, 21-16 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, सेमीफाइनल मैच में सुहास को भारत के ही सुकांत कदम से हार मिली और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

सुहास ने ट्विट कर जाहिर की खुशी

विश्व नंबर-2 के पैरा शटलर सुकांत कदम के साथ सुहास एलवाई ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेला था. इस खेल में कदम ने सुहास को 14-21, 21-13, 21-19 से हरा दिया. तीन सेट में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में डीएम यह मैच हार गए. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतिवान के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में 21-13, 18-21, 21-16 से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचे थे. हालांकि, सुहास ने स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे. जिसके बाद सुहास ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘पुरुष एकल स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में कांस्य पदक जीतकर खुशी हुई.’


पहले भी जीत चुके हैं कई मेडल

बता दें कि डीएम सुहास एलवाई ने एक खिलाड़ी के रूप में करिअर की शुरुआत प्रशासनिक सेवा में चयन के बाद की. वह 2016 बीजिंग एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2017 तुर्किश ओपन में रजत और 2018 जकार्ता एशियन पैरा गेम्स में कांस्य जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 2018 नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2019 आयरलैंड ओपन में रजत, 2019 तुर्किश ओपन में स्वर्ण जैसे कई पदक अपने नाम किए हैं. 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पदक लाकर देश का नाम रोशन किया था. इसके बाद 2021 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.

Also Read: Vinesh Phogat ने योगेश्वर दत्त पर लगाये जांच तथ्यों को लीक करने का आरोप, खेल मंत्री से की कार्रवाई की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें