नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में मर्डर से सनसनी, पार्टी के दौरान हुई जमकर मारपीट…8 गिरफ्तार
नोएडा के गार्डन गैलेरिया में सोमवार रात कुछ लोगों का झगड़ा हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. मरने वाले शख्स का नाम ब्रजेश राय है, अब पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Uttar Pradesh News: नोएडा (Noida) में पार्टी करने आए युवक की मर्डर से सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक यूपी (UP) के नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में युवक पार्टी करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी बार स्टाफ से बहस शुरू हुई. देखते ही देखते पूरा मामला मारपीट में बदल गया. दोनों तरफ से हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया
UP | A man was killed last night in Garden Galleria Mall, Noida. Some people got into a fight with bar staff during which one person was severely injured. He was taken to hospital, where doctors declared him dead. FIR registered; bar staff taken into custody: Ranvijay Singh, ADCP pic.twitter.com/skCSFwz41C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2022
मॉल में हुआ झगड़ा
नोएडा के गार्डन गैलेरिया में सोमवार रात कुछ लोगों का झगड़ा हुआ जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. मरने वाले शख्स का नाम ब्रजेश राय है, अब पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. अब तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11ः00 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की तरफ से पार्टी कर रहे थे तभी उनकी वहां काम करने वाले बार के स्टाफ से मारपीट हो गई.
Also Read: गोरखपुर में पति-पत्नी और बेटी की गला रेत कर की गयी हत्या, एकतरफा प्यार में युवक ने रची साजिश
बिहार निवासी है मृतक
इस मारपीट में एक व्यक्ति बृजेश राय(30) पुत्र श्रीकांत राय निवासी ग्राम हसनपुरा जिला छपरा, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. नोएडा के मशहूर मॉल में इस तरह सरेआम हत्या ने सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.