Noida Twin Tower: ध्वस्त होने वाली देश की सबसे ऊंची इमारत, मलबा हटाने में लगेगा तीन महीने का समय
Noida Twin Tower Demolition जानकारी के मुताबिक गिराने में लगभग 17.55 करोड रुपए का खर्च आएगा. बता दें इन टावरों में को 3700 किलो विस्फोटक लगाकर गिराया जा रहा है और इन इन सब का खर्च सुपरटेक उठा रही है.
Noida Twin Tower Demolition: :नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने (Demolition) की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. 28 अगस्त को दोनों अवैध टावरों को गिरा दिया जाएगा. टीम घ्वस्तीकरण (Demolition) के दिन यानी 28 अगस्त को थर्मल कैमरे, हाई स्पीड कैमरे और अन्य हाईटेक मशीनों के जरिए टावर की निगरानी की जाएगी. 32 मंजिला बने इन दोनों टावर को इससे पहले 22 मई को गिराया जाना था, लेकिन तब ध्वस्तीकरण कि तैयारियां पूरी नहीं थी.
UP | All arrangements done by RWA for the demolition of Supertech’s twin 40-storey towers in its Emerald project in Noida
We're obeying all issued advisories. Primarily, we've (man & vehicle) to evacuate by 7am on Aug 28; protocols made on behalf of RWA: A Sachar, RWA Vice-Pres pic.twitter.com/Pm9OXT81e8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 24, 2022
ट्विन टावर को गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एडिफिस एजेंसी को 3 महीने का समय दिया था और अब इसे 28 अगस्त को गिराया जाना है. वहीं 25 अगस्त यानि आज से ही नोएडा प्राधिकरण की एक टीम गैस पाइप लाइन को बंद करने के साथ-साथ कई अन्य बंदोबस्तों का जायजा लेगी. आपको बता दें कि धमाके के दौरान गैस पाइप लाइन को शेड कुशन से कवर किया गया है. एडीफाइस एजेंसी ने भी दावा किया है कि धमाके का गैस पाइप लाइन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Also Read: UP News: बांके बिहारी मंदिर भगदड़ की होगी उच्च स्तरीय जांच, 15 दिनों में समिति सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक गिराने में लगभग 17.55 करोड रुपए का खर्च आएगा. बता दें इन टावरों में को 3700 किलो विस्फोटक लगाकर गिराया जा रहा है और इन इन सब का खर्च सुपरटेक उठा रही है. वहीं ट्विन टावर से जो मलबा निकलेगा उसकी कीमत 13 करोड़ तक होगी. बता दें ट्विन टावर को गिराने का काम कर रही एडिफिस एजेंसी ने टावर के आसपस बने घरों के नुकसान को लेकर 100 करोड़ रुपए का बीमा कराया है, इस बीमे के जरिए अगर आसपास कोई भी नुकसान होगा तो उसकी भरपाई की जा सकेगी.
कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के उपाध्यक्ष ए सच्चर ने बताया कि हम सभी जारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं. मुख्य रूप से, हमें वहां से लोगों को 28 अगस्त की सुबह 7 बजे तक बाहर निकालना है. निकासी के बाद लाइट, लिफ्ट और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. सभी रखरखाव कर्मचारियों को आस-पास के समाजों के निवासियों के साथ सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया जाएगा. हम दोपहर 12 बजे तक नो मैन्स लैंड की उम्मीद कर रहे हैं. दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा ब्लास्ट, जिसके बाद सरकारी एजेंसियां करेंगी निरीक्षण.