Nokia लायी दो सस्ते फोन, 12 दिन चलेगी बैटरी, कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानिए कीमत
नये Nokia 110 4G (2023) और Nokia 110 2G में बड़ी बैटरी दी गई है और ये स्टैंडबाय पर लंबे समय तक रह सकते हैं. इनकी डिजाइन स्लीक और कॉम्पैक्ट है और ये UPI पेमेंट सपोर्ट के साथ आये हैं.
Nokia ब्रांड के मोबाइल फोन्स की प्रोमोटर कंपनी HMD Global ने भारत में दो फीचर फोन लॉन्च किये हैं – Nokia 110 4G (2023) और Nokia 110 2G (2023). Nokia 110 4G (2023) फोन साल 2021 में आये Nokia 110 4G का अपडेटेड मॉडल है. नये Nokia 110 4G (2023) और Nokia 110 2G में बड़ी बैटरी दी गई है और यह स्टैंडबाय पर लंबे समय तक रह सकता है. इसकी डिजाइन स्लीक और कॉम्पैक्ट है और यह UPI पेमेंट सपोर्ट के साथ आया है. इन हैंडसेट्स में microSD कार्ड सपोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक QVGA रियर फेसिंंग कैमरा मिलता है.
Nokia 110 4G (2023) के स्पेसिफिकेशंस
नोकिया के इस फोन की डिस्प्ले 1.8 इंच की है. इसमें QQVGA रेजॉल्यूशन दिया गया है. इसका सॉफ्टवेयर S30+ आधारित है. QVGA रियर फेसिंग कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, microUSB 2.0 पोर्ट, 2G, 3G, 4G, डुअल SIM सपोर्ट मिलेगा. अन्य फीचर्स में microSD कार्ड सपोर्ट से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग दी गई है. यह फोन मिडनाइट ब्लू और आर्कटिक पर्पल कलर्स में आया है. इसकी बैटरी 1450mAh की है और यह 12 दिनों तक स्टैंडबाय पर चल सकता है.
Also Read: Rs 6,999 में लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला नया Nokia C12 Pro, जानें क्या है खास
Nokia 110 2G (2023) के स्पेसिफिकेशंस
नोकिया के इस फोन की डिस्प्ले 1.8 इंच की है. इसमें QQVGA रेजॉल्यूशन दिया गया है. इसका सॉफ्टवेयर S30+ आधारित है. QVGA रियर फेसिंग कैमरा दिया गया है. फोन में 2G, GSM 900/1800 नेटवर्क बैंड्स, डुअल SIM कार्ड स्लॉट, microUSB port (1.1) कनेक्टिविटी मिलती है. अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में microSD कार्ड सपोर्ट से 32 GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है. पानी और धूल से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. यह फोन चारकोल और क्लाउडी ब्लैक कलर्स में मिलेगा. इसकी बैटरी 1000mAh की है, जिसका स्टैंडबाय 12 दिनों तक है.
Nokia 110 4G (2023), Nokia 110 2G (2023) की कीमत कितनी है?
HMD Global ने Nokia 110 4G (2023) की कीमत 2,499 रुपये रखी है. वहीं, Nokia 110 2G (2023) की कीमत 1,699 रखी गई है. नोकिया के ये किफायती हैंडसेट्स Nokia.com और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
Also Read: Jio Bharat Phone: कहां कैसे और कितने में मिलेगा जियो का सबसे सस्ता 4G फोन?