नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन

श्रीपेरंबुदूर में स्थित फैक्ट्री गलोबल लेवल पर कंपनी की सबसे बड़ी फैक्टरियों में से एक है और डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट में 4G और 5G नेटवर्क के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क इक्विपमेंट्स बनाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2023 9:03 AM
undefined
नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन 6

चेन्नई में नोकिया की फैक्ट्री अब सात मिलियन टेलीकॉम यूनिट्स का प्रोडक्शन कर चुकी है. श्रीपेरंबुदूर में स्थित फैक्ट्री ग्लोबल लेवल पर कंपनी की सबसे बड़ी फैक्टरियों में से एक है और डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केटस में 4G और 5G नेटवर्क के लिए बुनियादी ढांचे के इक्विपमेंट्स बनाती है.

नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन 7

फैक्ट्री 5G न्यू रेडियो (5G NR), 5G MIMO, 4G/LTE रेडियो और फाइबर ब्रॉडबैंड इक्विपमेंट्स बनाती है. फैक्ट्री ग्लोबल लेवल पर प्रोडक्शन का अनुमानित 50 प्रतिशत एक्सपोर्ट करती है.

नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन 8

एक प्रेस बयान में, नोकिया ने कहा कि 5G इक्विपमेंट ,मैन्युफैक्चरिंग में पिछले कई सालों की तुलना में कंपोनेंट्स का स्थानीयकरण उत्तरोत्तर दो गुना तक बढ़ गया है.

नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन 9

इसकी उपलब्धि में एक और उपलब्धि यह है कि यह फैक्ट्री अपने दैनिक कार्यों के लिए 81 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए हवा और सोलर एनर्जी का उपयोग करती है. यह 2025 तक परिचालन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के 100 प्रतिशत इस्तेमाल का लक्ष्य रख रहा है.

नोकिया की चेन्नई फैक्ट्री ने पार किया 7 मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन 10

नोकिया के ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग और ईएमएस प्रबंधन के प्रमुख तेमु तोइवियानेन ने कहा कि चेन्नई फैक्ट्री भारतीय प्रतिभा के कौशल और विशेषज्ञता का प्रमाण है. भारत में 5G NR का निर्माण करने वाले पहले व्यक्ति होने से लेकर 5G बड़े पैमाने पर MIMO प्रोडक्ट्स और परिवहन नेटवर्क तत्वों का प्रोडक्शन करने तक.

Next Article

Exit mobile version