9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन किसी ने नहीं कराया पर्चा दाखिल

झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के लिए एनआर नहीं करवाया. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिन के 11 बजे से शाम 3 बजे तक है. 17 अगस्त तक नामांकन की तिथि निर्धारित की है.

Dumri By Election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के लिए एनआर नहीं करवाया. नामांकन प्रक्रिया और तैयारियों के बारे में गुरुवार को एसडीएम मो. शहजाद परवेज ने बताया कि 17 अगस्त तक नामांकन किया जा सकता है. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 अगस्त तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. प्रत्याशियों को कोई परेशानी ना हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. अगर प्रत्याशियों को नामांकन प्रपत्र भरने में कोई परेशानी होती है, तो वहां उपस्थित निर्वाचन कर्मी से वे मदद ले सकेंगे.

इन बातों का रखे ख्याल

बताया कि प्रत्याशियों का नया खाता खुला होना चाहिए. वहीं पासपोर्ट साइज का कलर फोटो लगाना जरूरी होगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष में उम्मीदवार सहित सिर्फ पांच लोगों के ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. एसडीएम ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से सभी प्रत्याशियों को नामांकन में लगने वाले सभी जरूरी कागजातों की जानकारी दी जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष होगी.

कब होगा मतदान

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि इस सीट पर पांच सितंबर को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी. इसके पूर्व 10 से 17 अगस्त तक नामांकन, 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी जबकि नाम वापसी की तिथि 21 अगस्त है.

डुमरी विधानसभा सीट पर क्यों हो रहा चुनाव

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से डुमरी विधानसभा सीट खाली है. दरअसल, डुमरी विधानसभा सीट से जगरनाथ महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक थे. 2014 के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लालचन्द महतो को 32481 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए थे. इस रिक्‍त सीट पर पांच सितंबर को मतदान होना है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गिरिडीह डीसी-एसपी ने की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें