18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय प्राधिकरण चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, एमएलसी पद के लिए 5 लोगों से ली गयी चालान रसीद

वाराणसी में स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. स्थानीय प्राधिकरण एमएलसी पद के लिए 5 लोगों के नाम से चालान रसीद ली गई है. जिसमें एमएलसी बाहुबली बृजेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह शामिल है.

वाराणसी में स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आज 11 बजे से 3 बजे तक प्रत्याशी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम न्यायालय में नामांकन कर सकते है. जहां आज स्थानीय प्राधिकरण एमएलसी पद के लिए 5 लोगों के नाम से चालान रसीद ली गई है. वर्तमान एमएलसी बाहुबली बृजेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, लोकदल से जयराम पांडेय, लोक जनशक्ति पार्टी से इंद्रजीत कुमार सिंह, निर्दल दिलीप आर्या ने चालान रसीद ली है.

आपको बता दें कि स्थानीय प्राधिकरण एमएलसी चुनाव के लिए 4 फरवरी से अधिसूचना जारी हो गई है. 11 तारीख तक रोजाना सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रत्याशी कर सकेंगे. नामांकन किए लोगों के पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी. प्रत्याशी की ओर से नाम वापसी के लिए 16 फरवरी तिथि निर्धारित की गई है. एमएलसी चुनाव के लिए 3 तारीख को वोट डाले जाएंगे. 12 मार्च को मतगणना होगी. एमएलसी चुनाव के लिए बनारस, भदोही, चंदौली के 4994 मतदाता मतदान करेंगे.

इस संबंध में एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वांचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि स्थानीय प्राधिकरण चुनाव के लिए आज से अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी तक किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है, लेकिन कुछ लोगों ने चालान रसीद खरीदी है. रसीद खरीदने वालों में वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, लोकदल से जयराम पांडेय, लोक जनशक्ति पार्टी से इंद्रजीत कुमार सिंह, निर्दल दिलीप आर्या शामिल हैं.

बृजेश सिंह ने मीना कुमारी को हराया

2016 के चुनाव में निर्दल प्रत्याशी बाहुबली बृजेश सिंह ने सपा प्रत्याशी मीना कुमारी को हराया था. बाहुबली बृजेश सिंह को बीजेपी ने समर्थन दिया था. भारतीय जनता पार्टी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि इस बार बीजेपी किसी को अपना समर्थन देगी या कोई अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में दिखा खाकी का मानवीय चेहरा, पुलिस ने 12 वर्षीय मासूम को उसके मामा से मिलाया

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें