29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोरा फतेही ने इस मामले में मोर्रोकन सेलेब्रिटीज को पछाड़ा, जानें

Nora Fatehi surpasses 13 million followers on instagram: नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इंस्टाग्राम 13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर फ्रेंच मांटेना को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही नोरा अब मोर्रोकन सेलेब्रिटीज में नंबर एक पर है तो वहीं मांटेना नंबर 2 पर खिसक गए है. ऐसे में नोरा एक ग्लोबल स्टार बनकर उभरी हैं.

अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने परफॉरमेंस से सभी के दिल में एक खास जगह बनाईं है. नोरा के डांस का हरकोई कायल हैं. कुछ महीने पहले ही नोरा ने पेरिस के ओलंपिया में परफॉर्म किया था. यह नोरा का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था और उन्होंने “दिलबर”, “साकी साकी”, “कमरिया” और “एक तो कम ज़िंदगानी” जैसे सॉन्ग्स को गाया भी था. इस शो में भारत, मध्य पूर्व और मोरक्को से भी दर्शक आये हुए थे. उन्‍होंने इंग्लिश सॉन्ग “पेपेटा” और “दिलबर” का अरबी संस्करण भी गाया था. अब अभिनेत्री ने रैपर फ्रेंच मांटेना को पछाड़ दिया है.

नोरा फतेही के इंस्टाग्राम 13 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर फ्रेंच मांटेना को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही नोरा अब मोर्रोकन सेलेब्रिटीज में नंबर एक पर है तो वहीं मांटेना नंबर 2 पर खिसक गए है. ऐसे में नोरा एक ग्लोबल स्टार बनकर उभरी हैं.

देखा जाए तो नोरा और फ्रेंच मांटेना मोरक्को से आते हैं लेकिन फ्रेंच मांटेना एक अमरीकन रैपर हिप हॉप आर्टिस्ट भी हैं लेकिन दोनों भी अपनी-अपनी कला में माहिर है. नोरा ने अपने डांस से भारतीय प्रशंसकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई है.

नोरा ने कहा,” मेरा इंस्टा परिवार हर रोज़ बढ़ रहा है , मुझे इस बात का गर्व है कि यह ऑर्गेनिक हो रहा है! दुनिया में सबसे ज्‍यादा फॉलो किया जाने वाला मोरक्कन कलाकार होना यह एक बड़ी उपलब्धि है! मेरे सभी फ़ॉलोअर्स और मेरे प्रशंसकों का धन्यवाद! वे मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और उनके निरंतर समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं.’

Also Read: ”O Saki Saki” गाने पर भड़की थी ये अभिनेत्री, नोरा फतेही ने दिया ऐसा जवाब

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही लॉकडाउन के कारण एक बीमारी का शिकार हो गई है. उन्‍होंने बताया था कि जब भी वह सोने की कोशिश करती हैं, इंसोम्निया (अनिद्रा) उन्हें परेशान करता है. नोरा ने यह खुलासा एक टिकटॉक वीडियो में किया है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

उनकी पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग नजर आई थीं. फिल्‍म में उनके एक्टिंग और डांस को दर्शकों ने सराहा था. उनकी आनेवाली फिल्म की बात करें तो वह अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें