29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TikTok Video : नोरा फतेही ने दिलकश अदाओं से ढाया कहर, ‘साकी साकी’ पर किया धांसू डांस…

nora fatehi tiktok video on saki saki song : अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस वीडियोज को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब नोरा फतेही का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा सॉन्‍ग 'ओ साकी साकी' (O Saki Saki Song) पर खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं.

Nora Fatehi TikTok Video : अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस वीडियोज को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब नोरा फतेही का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा सॉन्‍ग ‘ओ साकी साकी’ (O Saki Saki Song) पर खूबसूरत डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 40 मिलियन व्‍यूज मिले हैं.

साल 2004 में आई फिल्म ‘मुसाफिर’ के रिक्रिएटेड वर्जन के इस गीत को आवाज दी है तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ ने. इस गाने में नोरा फतेही के डांस मूव्‍स ने सबको हैरान कर दिया था. उनकी दिलकश अदाओं ने हर किसी को दीवाना बना दिया था. अब नोरा फतेही का यह वीडियो लोगों के दिलों को धड़का रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

@itsnoriana

So I noticed The ##osakisaki step challenge is back on! Lets do this guys give me moves & expressions! Lets go🔥💃🏾 ##norafatehi ##trending

♬ original sound – awezdarbar

इससे पहले नोरा फतेही ने ‘ताकी-ताकी (Taki-Taki)’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में नोरा के साथ कोरियोग्राफर रजित देव भी थे. इस वीडियो में एक्ट्रेस नोरा ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ था. एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

इससे पहले भी नोरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा था, ‘नई गाली की चेतावनी, दो हजार बीस हो तुम… 2020 किसी को अपमानित करने का नया तरीका… इसे ट्राई कर देखो.’ वीडियो में नोरा कहती हैं, ‘बस बहुत हुआ, मैं अब से 2020 को एक गाली के रूप में इस्तेमाल करने वाली हूं. ऐ 2020 चल यहां से. एक नंबर की दो हजार बीस हो तुम, दफा हो जाओ. माय वे ऑर द हाईवे, माय वे. बस इतना ही.’

Also Read: नोरा फतेही ने ‘गर्मी सॉन्ग’ पर डांस कर इंटरनेट पर लगाया आग, वायरल हो रहा वीडियो

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें