11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे ने बारिश के चलते 16 ट्रेनों को किया निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं? यहां देखें

Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे ने बारिश के चलते 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. तीन ट्रेनों को बरेली से चलाया जाएगा. इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी.

Railway News: बारिश के चलते एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) के रेलवे ट्रैकों की मिट्टी धंस गई है, तो वहीं कुछ ट्रैक पानी मे डूब गए हैं. इसलिए एनईआर ने 16 ट्रेन को रद्द किया है. जबकि तीन ट्रेनों को बरेली के स्टेशनों से चलाया जाएगा.

एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम-रामपुर एवं काशीपुर-लालकुंआ रेलखण्डों में विभिन्न स्थानों पर रेलपथ की मिट्टी का कटान एवं जलभराव हो गया है. इसलिए 16 ट्रेन निरस्त की गई हैं. इसमें काठगोदाम-जैसलमेर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन 05014, रामनगर-जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 05314, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन सं.04126, काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 04125,नई दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 02040 को 19 अक्टूबर को निरस्त किया गया है.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त, कई के फेरे किये कम, देखें पूरी लिस्ट

20 अक्टूबर को विशेष ट्रेन काठगोदाम- नई दिल्लीे के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02039, काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02092, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02091, काठगोदाम-दिल्लीे के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05036, रामनगर-दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05356, दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05035, दिल्ली-रामनगर के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 05355, बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05351/05352, जबकि अगली सूचना तक काठगोदाम-मुरादाबाद- काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 05331/05332, मुरादाबाद-काठगोदाम- मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 05363/05364 और रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 05366/05334 को निरस्त किया गया है.

Also Read: Bareilly News: शानो-शौकत से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, दुल्हन की तरह सजा शहर, पैगंबर के रास्ते पर चलने की नसीहत

इसके अलावा, हावड़ा से काठगोदाम को चलने वाली गाड़ी सं. 03019 विशेष गाड़ी की यात्रा को बरेली में समाप्त कर दी गई है. यह ट्रेन 20 अक्टूबर को गाड़ी सं. 03020 के रूप में बरेली से हावड़ा के लिए रवाना होगी. जैसलमेर-काठगोदाम, जैसलमेर-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05013/05313 की यात्रा मुरादाबाद में समाप्त की जाएगी. यह 20 अक्टूबर को 05014/05314 के रूप में मुरादाबाद से रवाना होगी. काठगोदाम-जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन सं. 04689 ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया लालकुंआ-बरेली-रामगंगा ब्रिज-मुरादाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.

Also Read: Bareilly News: बारिश का खौफनाक कहर, मकान गिरने के अलग-अलग हादसे में तीन की मौत, चार घायल

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें