India Car: भारत के बाजार में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन, कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें बाजार से हटा पाना मुश्किल है. चाहे वह महिंद्रा की बोलेरो हो या फिर टाटा सफारी. इन कारों का मार्केट में अपना अलग क्रेज है. महिंद्रा थार और टोयोटो इनोवा क्रेटा जैसी कारों का कोई मुकाबला नहीं है. आइए, ऐसी ही कारों के बारे में जानते हैं, जिनका खात्मा करना आसानी नहीं है.
होंडा सिटी कार पर दिसंबर 2023 में 76,947 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.11 लाख रुपये तक जाती है। होंडा सिटी एलिगेंट एडिशन की प्राइस 12.57 लाख रुपये से 13.82 लाख रुपये के बीच रखी गई है. यह सेडान कार चार वेरिएंट्स एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आती है. सिटी एलिगेंट एडिशन इसके मिड वेरिएंट वी पर बेस्ड है. इसके साथ ही, होंडा सिटी ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटेलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटेलिक और लुनार सिल्वर मेटेलिक कलर ऑप्शन में आती है. इस गाड़ी में 506 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. इस सेडान कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
होंडा सिविक सेडान बॉडी टाइप के साथ आती है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 20.68 लाख से शुरू होती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख से 22.29 लाख रुपये के बीच है. होंडा सिविक ने 2019 में सात साल बाद बाजार में वापसी की. इसमें सी-शेप में एलईडी टेललाइट्स है. कार पर फास्टबैक रूफलाइन है, जो बूट में परिवर्तित हो जाती है. नई सिविक में दिए गए 5-स्पोक 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, स्लीक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) और शार्क-फिन ऐंटिना इसके लुक को काफी शार्प बनाते हैं.
मारुति अर्टिगा कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.08 लाख रुपये तक जाती है. यह एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है. सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है. अर्टिगा में ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटेलिक आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटेलिक डिग्निटी ब्राउन, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर कलर मिलते हैं. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं. अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.
मारुति स्विफ्ट पर दिसंबर 2023 में 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.03 लाख रुपये तक जाती है. यह एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट मं आती है. इसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड एक्सटीरियर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटेलिक मिडनाइट ब्लू एक्सटीरियर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर, मेटेलिक मेग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मेटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और मेटेलिक लुसेंट ऑरेंज एक्सटीरियर शेड जैसे कलर मिलते हैं. यह 5 सीटर कार है, ऐसे में इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं.
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की प्राइस में इजाफा किया है, जिसके चलते ये एसयूवी कार 70,000 रुपये तक महंगी हो गई है. टोयोटा फॉर्च्यूनर कार की कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 51.54 लाख रुपये तक जाती है. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलता है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस/245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस/500एनएम) शामिल है.
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की प्राइस में 37,000 रुपये का इजाफा किया है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.05 लाख रुपये तक जाती है. यह जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट्स में आती है. इसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंते गार्डे ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन मिलते हैं यह एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है.
टाटा सफारी कार की कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है. यह स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट में मिलती है. इसमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनार स्लेट कलर ऑप्शन मिलते हैं. टाटा सफारी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फगरेशन में आती है.
टाटा टियागो पर दिसंबर में 53,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.1 लाख रुपये तक जाती है. एक्सई, एक्सएम, एक्सटी (ओ), एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ वेरिएंट में मिलती है. इस हैचबैक कार में 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ अब सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 73 पीएस की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही दिया गया है.
टाटा टिगोर पर दिसंबर में 53,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.95 लाख रुपये तक जाती है. यह एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड+, एक्सएमए और एक्सजेडए+ वेरिएंट में आती है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 86पीएस/113एनएम है. पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें पेट्रोल इंजन के साथ अब सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.
महिंद्रा ने थार की प्राइस में 43,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.94 लाख रुपये तक जाती है. यह एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे कलर मिलते हैं. इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) में उपलब्ध है. सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, जबकि 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है.
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस में 25,000 तक बढ़ोतरी की है. इसकी कीमत 13.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.06 लाख रुपये तक जाती है. यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है. यह कार 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. इसमें गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नापोली ब्लैक कलर मिलते हैं.
Also Read: Citroen C3 EV का शटर डाउन करेगी Tata Tigor EV! इस कार पर बंपर डिस्काउंट दे रही कंपनीमहिंद्रा ने बोलेरो की प्राइस में 31,000 रुपये तक इजाफा किया है. इसकी कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, महिंद्रा बोलेरो टॉप मॉडल की प्राइस 10.79 लाख रुपये है. यह बी4, बी6 और बी6 (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध है. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात लोग बैठ सकते हैं. महिंद्रा बोलेरो में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.