T20 World Cup: ‘ये केवल विराट की सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं बल्कि…’ रोहित शर्मा ने जीत के बाद कही ये बात
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी और कोहली ने आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रह कर भारत को 4 विकेट से जीत दिलायी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली की पारी से हैरान थे. उन्होंने कहा कि भारत के लिए विराट के द्वारा खेली गयी यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी.
IND vs PAK T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को यादगार जीत दिलायी. कोहली ने नाबाद 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की जादुई पारी के बारे में पूछे जाने पर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘यह मैच-विनिंग पारी भारत के पूर्व कप्तान की अपने करियर में अब तक की सबसे अच्छी पारी थी.’
यह भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी होनी चाहिए, न कि केवल कोहली की: रोहित
पाकिस्तान पर भारत की चार विकेट की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली ने टी 20I क्रिकेट में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. रोहित ने कहा, ‘हां, यह निश्चित रूप से उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है, लेकिन मुझे लगता है कि हम जिस स्थिति में थे और जीत के हासिल करने के लिए, मुझे लगता है कि यह भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी होनी चाहिए, न कि केवल उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी.’ उन्होंने कहा, 13वें ओवर तक (100 रन के करीब की जरूरत थी), हम खेल में बहुत पीछे थे और आवश्यक रनरेट बस ऊपर और ऊपर चढ़ती जा रही थी. लेकिन यह स्कोर का पीछा करना विराट का एक बेहद शानदार प्रयास था और जाहिर तौर पर हार्दिक (पांड्या) ने वहां भी भूमिका निभायी.’
Also Read: IND vs PAK: सचिन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने की विराट कोहली की तारीफ, टी20 वर्ल्ड कप में पाक को चटाई धूल
विराट किसी फॉर्म से संघर्ष नहीं कर रहे: रोहित
रोहित ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे ईमानदारी से नहीं लगता कि वह फॉर्म या किसी भी चीज के साथ संघर्ष कर रहा था. वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन उसके साथ, उम्मीदें हमेशा इतनी अधिक होती हैं कि भले ही उसे अच्छा 30 या 40 मिल जाए, लोग इसके बारे में बात करते हैं. बता दें कि कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली ने 6 चौके और चार छक्के भी जड़े. कोहली ने एमसीजी में अपने मास्टरक्लास बल्लेबाजी के साथ कई रिकॉर्ड भी तोड़े. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपना 34वां टी20ई अर्धशतक जमाया और अपने ‘चेसमास्टर’ टैग पर खरे उतरे.