मुंगेर पुलिस ने नोट डबलिंग के नाम पर 10 लाख रूपये ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में मुंगेर एवं शेखपुरा में छापेमारी कर मुख्य सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ठगी के 10 लाख रूपये, एक स्कॉर्पियो वाहन एवं 6 मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस ने जिन ठगों को गिरफ्तार किया है उसमें मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर निवासी शंभू सिंह, सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गंज कोठी निवासी सुरेश कुमार मंडल, भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के चौधरी टोला निवासी नंदकिशोर यादव, लखीसराय जिले के कबईया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी निवासी संजय कुमार एवं मुकेश ठाकुर तथा शेखपुरा जिला के अंबेदकर नगर बुधौली निवासी उमेश कुमार सुमन शामिल है.
पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 30 मई को उड़ीसा के कटक के जगतपुर थाना क्षेत्र निवासी प्लास्टिक व्यवसायीरंजन कुमार विश्वल ने कोतवाली थाना में एक आवेदन दिया था. जिसमें उसने खुद को प्लास्टिक का कारोबारी बताते हुए नोट डबलिंग के नाम पर 10 लाख रूपया ठगी करने की बात कही. उसने आरोप लगाया था कि उससे 10 लाख रूपया ठगी किया गया है.
Also Read: UPSC Result 2021: बिहार के मुंगेर की बेटी अंशु प्रिया ने कैसे हासिल किया16 वां रैंक? जानें सफलता का मंत्र
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष एवं डीआईयू टीम को शामिल कर छापेमारी प्रारंभ की गयी. पुलिस ने सुपौल जिला के सुरेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया.
सुरेश कुमार मंडल को पकड़ने के बाद पुलिस ने शेखपुरा जिला के अंबेदक नगर बुधौली में छापेमारी कर मुख्य सरगना शंभू सिंह उर्फ नवीन कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव, संजय कुमार, मुकेश ठाकुर एवं उमेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से ठगी के 10 लाख रूपया की बरामदगी की. जबकि एक स्कॉर्पियों वाहन एवं सभी अभियुक्तों से 6 लाख रूपया बरामद किया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan