Nothing Phone 2 Discount: सस्ते कीमत पर घर ले जाएं नथिंग फोन 2, यहां मिल रहे जबरदस्त डील्स

Nothing Phone 2 Discount: अगर आप इस समय नथिंग फोन 2 को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें फिलहाल यह स्मार्टफोन 38,000 रुपये से भी कम कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल है. इस स्मार्टफोन में आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

By Saurabh Poddar | December 13, 2023 7:42 AM

Nothing Phone 2 Flipkart Offers: अगर आप अपने लिए इस समय नथिंग की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको नथिंग के एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर काफी कम कीमत पर अवेलेबल कराया गया है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नथिंग के जो स्मार्टफोन्स होते हैं उन्हें बायर्स द्वारा उनके प्रीमियम फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इनमें आपको एक यूनिक ग्लिफ ग्लास का डिजाइन भी देखने को मिल जाता है. नथिंग ने कुछ ही समय पहले इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने Nothing Phone 1 के साथ कदम रखा था. इस स्मार्टफोन को बायर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया. Nothing Phone 1 की सफलता के कुछ ही समय बाद कंपनी ने यहां अपने Nothing Phone 2 को भी लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन को भी बायर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया. Nothing ने जिस समय इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था उस समय इसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गयी थी लेकिन, अब आप इस स्मार्टफोन को 38,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन और इसपर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Nothing Phone 2 Discount

न्यू ईयर और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स देना शुरू कर चुकी है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने लिए कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपसे Nothing Phone 2 को चेकआउट करने की सलाह देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें Nothing Phone 2 इस समय 38,000 रुपये से भी कम कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल कराया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Flipkart पर Nothing Phone 2 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन, फिलहाल आप इसे 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं वहीं, 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 49,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Facebook, Instagram डेटा लेने में सबसे आगे, आपकी काफी पर्सनल इंफॉर्मेशन इनके पास
Nothing Phone 2 Bank Offers

फायदे वाली बात यह है कि अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर सीडी तौर पर 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय पंजाब नेशनल बैंक या फिर बैंक ऑफ़ बरोदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस स्मार्टफोन पर 100 रुपये की अतिरिक्त छूट पा साकेत हैं. केवल यहीं नहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा भी मिल जाएगा. अगर आप बताये गए सभी ऑफर्स का फ़ौयडा उठा लेते हैं तो इस स्मार्टफोन को महज 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version