Loading election data...

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro: 12GB रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro: अगर आप इस समय अपने लिए एक प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आज हम आपको मार्केट में मौजूद दो ऐसे स्मार्टफोन्स की तुलना करके बताने वाले हैं जो कि बेस्ट की केटेगरी में आते हैं. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना करके जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2023 10:10 AM
undefined
Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 7

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro: वीवो ने भारत में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन V29 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने जिस प्राइस रेंज में इसे लॉन्च किया है उस हिसाब से यह काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स भी देखने को मिल जाते हैं. भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन का मुकाबला मुख्य तौर पर Nothing Phone 2 से होने वाला है. ऐसे में अगर आप इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में से एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको अपने लिए एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 8

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro Display

Vivo V29 Pro में कंपनी ने एक बड़ा 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है. इस डिस्प्ले में आपको फ्रंट पंच होल कैमरा देखने को मिल जाता है.

अब बात करें Nothing Phone 2 की तो इसमें आपको एक 6.7 इंच का फुलएचडी+ LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 9

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro Processor, RAM, Storage

परफॉरमेंस के मामले में देखा जाए तो Vivo V29 Pro में आपको MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है. केवल यहीं नहीं इस स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और FunTouchOS 13 पर बेस्ड है.

वहीं, बात करें Nothing Phone 2 की तो इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह स्मार्टफोन भी Android 13 के साथ आता है Nothing OS 2.0 पर बेस्ड है.

Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 10

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Vivo V29 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 50MP का शूटर दिया है.

अब बात करें Nothing Phone 2 की तो इसके रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और अल्ट्रा वे कैमरा भी 50MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया है.

Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 11

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro Battery

Vivo V29 Pro मे आपको 4600mAh की बैटरी मिल जाती है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

वहीं, बात करें Nothing Phone 2 में आपको 4700mAh की बैटरी मिल जाती है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Nothing phone 2 vs vivo v29 pro: 12gb रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें 12

Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro Price

अगर आप Vivo V29 Pro को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे. जबकि, कंपनी ने इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपये रखी है.

वहीं, Nothing Phone 2 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 44,999 रुपये, 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये और जबकि, इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version