12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MWC में नहीं, अब Fresh Eyes इवेंट में Nothing Phone 2a होगा लॉन्च, नोट कर लें डेट

Nothing Phone 2a Launch Date Confirm In India - पहले लीक में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च की तारीख 27 फरवरी बताई गई थी लेकिन लॉन्च में शायद देरी हो गई. नथिंग फोन (2ए) के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख 5 मार्च को 11.30 पूर्वाह्न पर पर रखी गई है.

Nothing Phone 2a Launch Date Confirm In India: पिछले काफी समय से नथिंग के फोन (2ए) लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. इसके लॉन्चिंग को लेकर लोग अलग-अलग जानकारी दें रहे हैं. आज हम इस खबर में आपको इसके लॉन्चिंग के ऑफोशियल टेड बताने वाले है. इसके साथ ही आपको इसके कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में भी बताएंगे, तो ऐसे में इस नथिंग फोन 2ए के सारे डिटेल्स जानने के लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

इस दिन को होगा लॉन्च

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) के माध्यम से पोस्ट किया और फोन (2ए) की लॉन्च तिथि के साथ अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट किया है. पहले लीक में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में लॉन्च की तारीख 27 फरवरी बताई गई थी लेकिन लॉन्च में शायद देरी हो गई. अब हमारे पास नथिंग फोन (2ए) के लिए आधिकारिक लॉन्च की तारीख है, और पिछली कुछ अफवाहों के विपरीत, फोन 5 मार्च को 11.30 पूर्वाह्न पर लॉन्च होगा. “फ्रेश आइज़” का शायद मतलब यह है कि फोन में कुछ लीक हुई छवियों की तरह एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप होगा. अनजान लोगों के लिए, फोन (2a) में 6.7 इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले, 33W चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 SoC और डुअल रियर कैमरे के साथ आने की उम्मीद है.


Also Read: Nothing Phone 2 vs Vivo V29 Pro: 12GB रैम के साथ कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट? यहां जानें
लगभग इतने कीमत पर मार्केट में हो सकता है पेश

इसके अलावा, फोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज और दो कलर वेरिएंट- व्हाइट और ब्लैक में आ सकता है. अन्य विशिष्टताओं में 32MP का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.5 और नीचे एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकता है. नथिंग फोन (2ए), फोन (1) और (2) के बीच में फीट आएगा, जिसका अर्थ है कि यह फोन (1) से बेहतर होगा लेकिन फोन (2) को मात देने के लिए पर्याप्त नहीं होगा. इसलिए, फोन (2a) की कीमत $400 या 24,999 रुपये होने की उम्मीद है.

Also Read: Nothing Phone 2 पर मिल रहा 5 हजार का बंपर डिस्काउंट, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा

Nothing Phone 2A की लॉन्च तिथि क्या है?

Nothing Phone 2A भारत में 5 मार्च को सुबह 11:30 बजे लॉन्च होगा.

Nothing Phone 2A में कौन सा प्रोसेसर होगा?

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 SoC प्रोसेसर होने की उम्मीद है.

Nothing Phone 2A की डिस्प्ले और बैटरी के क्या फीचर्स हैं?

फोन में 6.7 इंच की AMOLED 120Hz डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी होगी, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Nothing Phone 2A की रैम और स्टोरेज ऑप्शन क्या होंगे?

यह फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा.

Nothing Phone 2A की अनुमानित कीमत क्या होगी?

इसकी कीमत $400 (लगभग 24,999 रुपये) होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें