19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्तों के हमले से डाॅक्टर की मौत पर NHRC ने मुख्य सचिव, AMU VC , नगरायुक्त को दिया नोटिस, मांगा जवाब

16 अप्रैल को एएमयू कैंपस में 65 वर्षीय अली पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. डॉक्टर सफदर अली एएमयू कैंपस में टहलने के लिए गए थे. उनकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में डॉग के हमले से यूनिसेफ के डॉक्टर (रिटायर्ड ) सफदर अली की मौत के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान में लिया है. एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी,एएमयू कुलपति और नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया है. 16 अप्रैल को एएमयू कैंपस में 65 वर्षीय अली पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. डॉक्टर सफदर अली एएमयू कैंपस में टहलने के लिए गए थे. उनकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

6 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा

एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लिया है.उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और अलीगढ़ नगर निगम के नगर आयुक्त से 6 सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.भयावह घटना माना है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि क्या मृतक के निकटतम संबंधी को कोई राहत दी गई है. एनएचआरसी ने सचिव, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार से बिना किसी उकसावे के मनुष्यों पर आवारा पशुओं द्वारा हमले की बढ़ती घटनाओं पर टिप्पणी मांगी है.6 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

सुरक्षा उपायों की समीक्षा की आवश्यकता

नोटिस में कहा है कि कि इस दर्दनाक घटना से ज्ञात होता है कि मौजूदा सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने की आवश्यकता है. क्योंकि यह किसी एक राज्य, केंद्र शासित प्रदेश की समस्या नहीं है. स्थिति गंभीर और खतरनाक है. हालांकि आयोग की तरफ से यह भी कहा गया कि जानवरों को उत्पीड़न , अमाननीय व्यवहार से बचाना और उनकी रक्षा करना जरूरी है, ताकि उन्हें मनुष्य द्वारा पीड़ित होने से बचाया जा सके. अधिकारियों को बिना किसी देरी के प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है. आयोग ने कहा कि मनुष्य के जीवन के अधिकार की रक्षा करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें