कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पटेल के खिलाफ बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर नोटिस जारी, 48 घंटे में मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर को आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने पर कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पटेल को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 48 घंटे में जवाब भी मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 7:14 PM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. वहीं चुनाव के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए चुनाव आयोग ने काफी सख्ती बरती हुई है. बावजूद इसके कई पार्टियों के प्रत्याशी गाइडलाइंस की पालना नहीं करते है. अब रिटर्निंग आफिसर ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के बाद रतनपुर निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पटेल को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 48 घंटे में जवाब भी मांगा है.

जानकारी के अनुसार प्रभारी अधिकारी सोशल मीडिया सेल के पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुईं कि बड़ागांव थाना के ग्राम सभा रतनपुर निवासी बसंत पटेल की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया गया है. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में ही सभी राजनैतिक पार्टियों और सभी चुनाव अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार और अन्य कार्यक्रम निमंत्रित किया जाना है.

Also Read: आम आदमी पार्टी ने जारी की 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट, अयोध्या से सुनील कुमार श्रीवास्तव को दिया टिकट

बावजूद इसके शिकायत में पाया गया कि बीते 30 जनवरी को बसंत पटेल की ओर से रतनपुर में अपने आवास पर कांग्रेस नेता अजय राय और हार्दिक पटेल के साथ करीब 200-250 की भीड़ एकठ्ठा की गयी थी. इस दौरान आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन हुआ. जिसपर रिटर्निंग आफिसर ने कार्रवाई करते हुए रतनपुर निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पटेल को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 48 घंटे में जवाब भी मांगा है.

Also Read: कल्याण सिंह के नाती के लिए अलीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जनसभा, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version