जिला बदर कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को एसटीएफ ने दबोचा

पूर्णिया : पूर्णिया के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को आखिरकार सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. बिट्टू सिंह कई महीनों से पुलिस के निशाने पर था. सोमवार की सुबह एसटीएफ टीम के द्वारा उसे प्रभात कॉलोनी स्थित उसके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 4:00 PM

पूर्णिया : पूर्णिया के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को आखिरकार सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. बिट्टू सिंह कई महीनों से पुलिस के निशाने पर था. सोमवार की सुबह एसटीएफ टीम के द्वारा उसे प्रभात कॉलोनी स्थित उसके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के दौरान गोली चलने की की खबर है. हालांकि, गोली किसकी तरफ से चली इस पर पूर्णिया पुलिस चुप्पी साधे हुए है. सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बिट्टू की गिरफ्तारी को लेकर पूर्णिया पुलिस को कोई सूचना नहीं है.

मालूम हो कि अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पर पूर्णिया में रंगदारी सहित लूटपाट आदि के कई मामले दर्ज हैं. इसको लेकर पूर्णिया पुलिस द्वारा उस पर सीसीए की कार्रवाई भी चल रही है. आसन्न विधानसभा चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने करीब छह माह पूर्व बिट्टू सिंह को जिला बदर कर दिया था.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पटना से एसटीएफ की टीम आयी थी. गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद बिट्टू सिंह को एसटीएफ की टीम अपने साथ ले गयी.

Next Article

Exit mobile version