गाजियाबाद में कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली
गाजियाबाद में कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. अपराधी मोनू चौधरी के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं. अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर कुख्यात अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इनामी अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर क्षेत्र के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल और बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्याकांड में मुख्य आरोपी था. अपराधी मोनू चौधरी के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं. हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है.
मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ ढेर
एनकाउंटर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ है. पुलिस ने सुबह से ही गंगनहर रोड ब्लाक कर अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर मोनू उर्फ विशाल चौधरी दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में उसे गोली लग गयी. गोली लगने के तुरंत बाद मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव उखलारसी गांव का रहने वाला था.
Also Read: अलीगढ़ में आयोजित जूडो क्लटर प्रतियोगिता में पहुंचे 8 जिलों के 213 खिलाड़ी , एसएसपी ने किया खेल का शुभारम्भ
दो दिन पहले दुकानदार को मारी थी गोली
बता दें कि गाजियाबाद के मुरादनगर में मंगलवार को मोबाइल शॉप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. व्यापारी मुकेश गोयल को उस समय गोली मारकर हत्या की गयी, जब वे मोबाइल शॉप में बैठे थे. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के व्यापारी इकट्ठा हो गए. घायल व्यापारी को गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गयी. ये पूरी वारदात पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई. हत्या के बाद बदमाश सड़क पर खुलेआम फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. इस मामले में मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुख्य अभियुक्त था.