कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी और टीएसपीसी उग्रवादी अशोक महतो चतरा से गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

झारखंड में पुलिस ने कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी अशोक महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने अशोक महतो को चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियारों के अलावा मोबाइल फोन, आपराधिक संगठन से जुड़े पर्चे भी बरामद हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 6:34 PM

चतरा : झारखंड में पुलिस ने कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी अशोक महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने अशोक महतो को चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियारों के अलावा मोबाइल फोन, आपराधिक संगठन से जुड़े पर्चे भी बरामद हुए हैं.

यह जानकारी एसडीपीओ वरुण रजक ने रविवार (14 जून, 2020) को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रीकला गांव में छापामारी करके अशोक महतो को गिरफ्तार किया गया. अशोक 30 वर्षों से अपराध जगत से जुड़ा था. वह टीएसपीसी संगठन में कई वर्षों से सक्रिय था.

वर्तमान में भारत नवनिर्माण सेना उर्फ बाबा गिरोह नामक अपराधी संगठन बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि लूट, बैंक डकैती, रंगदारी, आगजनी, हत्या के कई मामलों में वह कई बार जेल जा चुका है. राजस्थान में एक हत्या के मामले में 13 साल की सजा काट चुका है.

Also Read: चतरा में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 35

एसडीपीओ ने बताया कि प्रतापपुर थाना व बिहार के गया जिला के मैगरा, इमामगंज, छकरबंधा, सोहेल, कोठी, रोशनगंज, डोभी, शेरघाटी सीमा क्षेत्रों में सक्रिय था. झारखंड व बिहार के कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं और कई मामलों में वह वांछित था. इसकी गिरफ्तारी से एक बड़े अपराधी गिरोह का खुलासा हुआ है.

एसडीपीओ ने कहा कि अशोक के पास से दो स्टेनगन जैसा देशी कट्टा, एक देसी सिक्स राउंड रिवॉल्वर, सात गोली, एक बिना नंबर की पल्सर बाइक, दो हस्तलिखित पर्चा, तीन चितकबरा गोली का मैगजीन रखने वाला पाउच, एक काला बैग समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

छापामारी में प्रतापपपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, अवर निरीक्षक गुलाम सरवर, अनिल कुमार, सअनि नागेश्वर पंडित, चंद्रदेव राम, आरक्षी कैलाश कुमार, मनोज कुमार मुंडा, जितू उरांव, बिलचंदान मिंज शामिल थे.

Also Read: इटखोरी में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, खेतों की ओर निकले किसान

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version