कृष्ण भक्त हैं सर्बियाई स्टार जोकोविच! दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी ने घर में लगा रखी है भगवान की तस्वीर

नोवाक ने पिछले दिनों एक तसवीर शेयर की थी, जिसके बैकग्राउंड में भगवान श्री कृष्ण की रास लीला वाली एक तसवीर दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2022 1:02 PM

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया में उन्‍हें मजबूरन रिफ्यूजी होटल में रहना पड़ रहा है. दरअसल कोरोना वैक्‍सीन (Corona vaccine) न लगवाने के कारण ऑस्‍ट्रेलिया ने मेलबर्न पहुंचने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया और उन्‍हें अपने देश में एंट्री देने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्‍हें एयरपोर्ट से सीधे रिफ्यूजी होटल भिजवाया गया. जोकोविच काफी खुशदिल मिजाज के खिलाड़ी हैं, भारत में भी उनके कई फैंस हैं. पर ये बात बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि जोकोविच भगवान कृष्ण के भक्त भी हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले नोवाक जोकोविच की एक फोटो ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसे देख लोग दावा कर रहे हैं कि वह भगवान श्रीकृष्ण के भक्त हैं. बता दें कि ट्वीटर पर जो सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी फोटो वायरल हो रही है वह चार साल पुरानी यानि 2018 की है. इस तसवीर में नोवाक अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और दिवार भगवान कृष्ण की तसवीर नजर आ रही है. दरअसल नोवाक ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में 25 अगस्त, 2018 को अपनी एक तसवीर शेयर की थी, जिसके बैकग्राउंड में भगवान श्री कृष्ण की रास लीला वाली एक तसवीर है. नोवाक के घर पर भगवान कृष्ण की तसवीर देख कर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि क्या नोवाक शायद कृष्ण भक्त हैं.

https://twitter.com/DjokerNole/status/1033492006335442944

मालूम हो कि जब की ये फोटो है उसके पहले नोवाक ने भारत का दौरा किया था, हो सकता है कि यह तसवीर उसी दौरे पर उन्हें भेंट की गयी हो. इस तसवीर की पृष्ठभूमि में श्री कृष्ण की तसवीर की स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही है. विशेष बात ये है कि यह तसवीर राजस्थान (Rajasthan) के नाथद्वारा (Nathdwara) के श्रीनाथजी (Shreenathji) की है. बता दें कि दुनिया भर में श्रीनाथ जी (Shreenathji) के भक्त हैं. हर साल देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त राजस्थान के नाथद्वारा उनके दर्शन करने आते हैं. बता दें कि इससे पहले नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में 13 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन 2021 में इतिहास रच दिया था.

Next Article

Exit mobile version