Novak Djokovic In French Open 2023 Final: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर अपने अनुभव और शानदार फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में एंट्री कर ली है. जोकोविच ने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कराज को हराकर रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया. विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अल्काराज को उन्होंने 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया. वह रिकॉर्ड 23वें गैंड स्लैम खिताब से एक शॉट पीछे है.
अल्कारेज मैच में चोटिल होने के कारण मैच में पूरी ताकत से नहीं लड़ पाए. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और जोकोविच के सामने अंत तक टिके रहे. अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद उन पर थकान हावी हो गया और ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज जोकोविच ने इस मैच को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली. वहीं मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, ‘मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं. उनके लिए बुरा लग रहा है. उम्मीद है वह इससे जल्दी उबर जायेंगे.’
Sliiiiiide 🏃#RolandGarros pic.twitter.com/wasSoNztHa
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2023
इस मैच को जीतने के साथ ही जोकोविच ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. पहला तो यह है कि जोकोविच ने इस रौलां गैरो टूर्नामेंट में 91 मैच जीत लिए हैं. ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी हैं. जबकि ओवरऑल जोकोविच किसी भी टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 34वीं बार फाइनल मैच खेलते नजर आएंगे.
नोवाक जोकोविच सातवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. वह दो (2016, 2021) बार खिताब जीतने में सफल रहे हैं. संयोग से दोनों बार उनके सामने स्पेन के राफेल नडाल नहीं थे. नडाल फ्रेंच ओपन के बादशाह हैं. उन्होंने 14 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. अब जोकोविच रविवार 11 जून को जब फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने पर होगी. फिलहाल वह नडाल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 22-22 बार ग्रैंड स्लैम को जीता है. फाइनल में जोकोविच का सामना नॉर्वे के कैस्पर रूड या जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा.