26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adelaide final: नोवाक जोकोविच ने करियर का 92वां एकल खिताब जीता, फाइनल में सेबेस्टियन कोरडा को हराया

नोवाक जोकोविच को दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चला मैराथन फाइनल खेला और करियर का 92वां एकल खिताब अपने नाम किया.

चोट के बावजूद नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के गैर वरीय सेबेस्टियन कोरडा को 6-7, 7-6 और 6-4 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीत लिया.

नोवाक जोकोविच ने जीता करियर का 92वां एकल खिताब

नोवाक जोकोविच को दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके बावजूद उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय चला मैराथन फाइनल खेला और करियर का 92वां एकल खिताब अपने नाम किया.

नोवाक का एडीलेड में दूसरा खिताब

एडीलेड में यह उनका दूसरा खिताब है. इससे पहले 2007 में 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने खिताब जीता था.

खिताब जीतने के बाद क्या बोले नोवाक जोकोविच

एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा, यह एक अद्भुत सप्ताह रहा है और आप लोगों ने इसे और भी खास बना दिया है. मेरे लिए यहां खड़ा होना निश्चित रूप से एक उपहार है. मैंने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए आज और पूरे सप्ताह में यह सब दिया. पिछले 10 दिनों में मुझे जो समर्थन मिला वह कुछ ऐसा है जो मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने जीवन में कई बार अनुभव किया है, इसलिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

Also Read: Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच सातवीं बार बने विंबलडन चैंपियन, फाइनल मुकाबले में निक किर्गियोस को हराया

महिला वर्ग में एरीना सबालेंका ने जीता खिताब

इससे पहले महिला वर्ग में दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता. सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया. सबालेंका ने अपनी खिताबी जीत के दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें