ATP Cup 2022: नोवाक जोकोविच ने एटीपी कप से नाम वापस लिया, जानें क्या है वजह

नोवाक जोकोविच के हटने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सर्बिया के इस शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी ने हाल के समय महीनों में कोरोना टीकाकरण की अपनी स्थिति का खुलासा करने से इनकार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 5:58 PM
an image

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एटीपी कप (ATP Cup 2022) से हट गए हैं.

नोवाक जोकोविच के हटने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सर्बिया के इस शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी ने हाल के समय महीनों में कोरोना टीकाकरण की अपनी स्थिति का खुलासा करने से इनकार किया है.

Also Read: French Open 2021: नोवाक जोकोविच ने नडाल को हरा कर रचा इतिहास तो वसीम जाफर ने अपने ट्वीट से फैंस का लूटा दिल

ऑस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों का कोरोना के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण जरूरी है. एटीपी कप के आयोजकों ने टीम के अपडेट में जोकोविच के हटने का खुलासा किया.

इस 16 देशों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रिया की जगह फ्रांस को शामिल किया गया है, क्योंकि डोमीनिक थीम और डेनिस नोवाक हट गए हैं. सर्बिया के लिए जोकोविच की जगह दुसान लाजोविच लेंगे.

Also Read: हार के बाद गुस्से में जोकोविच ने तोड़ा रैकेट, फैन्स के सामने फूट-फूट कर रोया यह स्टार खिलाड़ी VIDEO

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी रूस के आंद्रे रूबलेव और टीम के उनके साथी अस्लान करात्सेव और येवगेनी डोनस्काय भी टूर्नामेंट से हट गए हैं. एटीपी कप सिडनी में शनिवार से शुरू होगा.

Also Read: कृष्ण भक्त हैं सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच! घर में लगा रखी है भगवान की तसवीर, फोटो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष वर्ग की प्रविष्टियों की घोषणा दिसंबर की शुरुआत में की गई थी जिसमें 34 साल के जोकोविच को शीर्ष वरीयता दी गई थी जिससे संकेत मिले थे कि वह ऑस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद 17 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खेलेंगे. नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोकोविच के नाम पर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के समान पुरुष एकल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं.

Exit mobile version