अब बरेली का डेलापीर चौराहा होगा नाथ सर्किट, शिवमय बनाने की तैयारी, चौराहे पर लगेगा डमरू का प्रतीक
बरेलीः शहर के डेलापीर चौराहे का स्वरूप जल्द बदला जाएगा. इसका जिम्मा नगर निगम और बीडीए ने लिया है. इससे डेलापीर चौराहे का सौन्दर्यीकरण/विकास का कार्य भी कराया जायेगा. मुख्य चौराहे पर स्टैचू की स्थापना से नाथ नगरी की पहचान को चार चांद लगेंगे.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के डेलापीर चौराहे का नाम नाथ सर्किट होगा.चौराहे का सुंदरीकरण कर भगवान शिव के प्रतीक स्वरूप डमरू को स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही सौ फुटा रोड पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा. डेलापीर चौराहे के कायाकल्प का जिम्मा बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है. नाथ कॉरिडोर के मॉडल पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चर्चा हो चुकी है. इसमें डेलापीर चौराहे के कायाकल्प को लेकर फैसला लिया गया है. बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का कहना है कि नाथ कॉरिडोर को लेकर प्रथम चरण में बाहरी सड़कों व प्रवेश द्वार का काम चल रहा है. यह कुछ महीने में पूरा हो जाएगा.
नगर निगम और बीडीए बदलेगा स्वरूप
शहर के डेलापीर चौराहे का स्वरूप जल्द बदला जाएगा. इसका जिम्मा नगर निगम और बीडीए ने लिया है. इससे डेलापीर चौराहे का सौन्दर्यीकरण/विकास का कार्य भी कराया जायेगा. इसमें भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त बहुत ही भव्य रूप से चौराहे के मध्य में नाथ सर्किट से सम्बंधित स्टैचू“ की स्थापना की होगी. मुख्य चौराहे पर स्टैचू की स्थापना से नाथ नगरी की पहचान को चार चांद लगेंगे. यहां से गुजरने पर जनसामान्य को शान्ति का अनुभव होगा.
सातों मंदिर जोड़ने का प्लान
नाथ कोरिडोर के अन्तर्गत सातों नाथ मन्दिरों के मार्गो का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कर डेलापीर चौराहे से जोड़ा जाएगा. इसके साथ-साथ सौ फुटा तिराहे पर रोड के ठीक सामने सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी प्रस्ताव है. तिराहे पर एक फोकस बॉल बनाने का भी निर्णय लिया गया है.
Also Read: बरेली में पति-पत्नी से 40 लाख की स्मैक बरामद, पुलिस ने दिल्ली हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
‘नाथ नगरी में आपका स्वागत’
डेलापीर तिराहे पर एक फोकस बॉल होगी. इस पर “नाथ नगरी में आपका हार्दिक स्वागत है“, अंकित (लिखा जाएगा). नाथ कोरिडोर का प्रमुख चौराहा डेलापीर चौराहे पर बेतरतीब यातायात को सुव्यवस्थित तरीके से संचालन किया जाएगा. इसके नवनिर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है.
चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण
शहर के डेलापीर चौराहें से सभी प्रकार का अतिक्रमण हटाया जाएगा. नगर निगम नाला शिफ्टिंग का कार्य करेगा. इसके साथ ही चौराहे पर प्लांटर बनाकर वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य होगा.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली