14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डीएमसीएच में होगा कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज

डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में अब जिला के अलावा मधुबनी, बेगुसराय, सुपौल व समस्तीपुर के गंभीर मरीजों का उपचार किया जायेगा. गंभीर मरीजों का हर स्थिति में यहीं पर इलाज होगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से इंतजाम किये जा रहे हैं.

दरभंगा : डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में अब जिला के अलावा मधुबनी, बेगुसराय, सुपौल व समस्तीपुर के गंभीर मरीजों का उपचार किया जायेगा. गंभीर मरीजों का हर स्थिति में यहीं पर इलाज होगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से इंतजाम किये जा रहे हैं. मरीजों के लिये 24 घंटे एम्बूलेंस की व्यवस्था की गयी है. 100 बेड के इस वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई के लिये बाइ पाइप आदि चिकित्सकीय उपकरण लगाने की कार्रवाई चल रही है. 35 बेड में बाइ पाइप मशीन लगा दी गयी है. बांकी 65 बेड पर पाइप लगाने की प्रक्रिया जारी है.

अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने कोरोना वार्ड में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिये 24 घंटे चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, एएनएम की डयूटी लगायी है. विदित हो कि गायनी विभाग के पीछे जीएनएम नर्सिंग कॉलेज में कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है. 100 बेड के इस यूनिट को सरकार के निर्देश पर अब डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल नाम दिया गया है. इसमें अन्य जिला से आये कोरोना के मरीजों का उपचार किया जा रहा है. अभी वार्ड में 14 मरीज के इलाजरत होने की सूचना है. दो मरीजों को ऑक्सीजन सर्पोट सिस्टम पर रखा गया है.

कोरोना आइसीयू वार्ड में परिणत किया गया ट्रॉमा सेंटर

डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर को कोरोना आइसीयू वार्ड में परिणत किया गया है. इसमें आठ बेड लगाये गये हैं. बेडों पर पाइप लाइन की मदद से ऑक्सीजन की सप्लाई की गयी है. वेंटिलेटर की व्यवस्था भी है. इसके अलावा अन्य जरुरी उपकरण भी लगाये गये हैं. आइसीयू में दो दिन पूर्व बेगुसराय से लाये गये कोरोना के गंभीर मरीज को भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर उसे कोरोना वार्ड में भेज दिय गया है.

अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड को कोरोना अस्पताल में परिणत कर दिया गया है. यहां जिला के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, बेगुसराय व सुपौल के मरीजों का उपचार किया जायेगा. गंभीर मरीजों को अब रेफर नहीं किया जायेगा. कुछ उपकरण की कमी है, जिसकी मांग बीएमएसआइसिएल से की गयी है.

जिला में फिर मिले 19 लोग कोरोना से संक्रमित

दरभंगा जिला में बुधवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है. देर शाम तक डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में नौ मरीज पहुंचे थे. इस प्रकार कोरोना का कुल आंकड़ा अब 439 हो गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में नया केस नौ है. कुल आंकड़ा 429, डिस्चार्ज 369, इलाजरत 50 है. वहीं अब तक 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वर्तमान में डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में 25 मरीज भर्ती हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें