अब बरेली में डॉग की पीट पीटकर हत्या, आरोपी पर FIR, पुलिस जांच के लिए खंगाल रही सीसीटीवी
इससे पहले बरेली के फरीदपुर में शराबी के डॉग की पूंछ में आग लगाने को लेकर एफआईआर हुई थी. बदायूं में चूहे को पानी में डूबो डुबोकर मारने और सांप को जलाकर मारने के मामले में भी एफआईआर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बसंत टाकीज के पास बिहार बस्ती जवाहर नगर में एक डॉग की हत्या का मामला सामने आया है. पीपुल्स फॉर एनीमल (पीएफए) के सदस्य धीरज पाठक ने आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाने में लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी फरार है. इससे पहले बरेली के फरीदपुर में शराबी के डॉग की पूंछ में आग लगाने को लेकर एफआईआर हुई थी. बदायूं में चूहे को पानी में डूबो डुबोकर मारने और सांप को जलाकर मारने के मामले में भी एफआईआर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के चौबारी में पीएफए अस्पताल के केयर टेकर धीरज पाठक ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि 12 जून को काम से बसंत सिनेमा हॉल के पास से गुजर रहे थे.करीब रात 10 बजे प्रेमनगर के बसंत सिनेमा हॉल बिहारी बस्ती जवाहर नगर निवासी गोपाल ने एक काले छोटे से डॉग को मारकर घायल कर दिया. डॉग की कुछ देर बाद मौत हो गई. प्रेमनगर थाने में उनकी तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गोपाल नामक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित
धीरज पाठक का कहना है कि आरोपी इससे पहले भी कई डॉग को नुकसान पहुंचा चुका है.आरोपी लगातार इस तरह की हरकत करता रहता है.पीएफए के धीरज पाठक को इसकी जानकारी हुई.इसके बाद पुलिस के घटना की जानकरी दी. इंस्पेक्टर प्रेम नगर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई है.इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जांच की जा रही है.
रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद