14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन को इडी ने भेजा समन, सुकन्या और तीन अन्य 20 मार्च तक दिल्ली तलब

इडी के अधिकारी आरोपी अनुब्रत, उनकी बेटी व अन्य संबद्ध लोगों से पूछताछ कर बेहिसाब आमदनी का स्रोत टटोल रहे हैं.इडी सूत्रों के अनुसार, अनुब्रत के करीबी माने जाने वाले कृपामय, तूफान व विजय को बैंक व अन्य वित्तीय दस्तावेज के साथ दिल्ली में हाजिर होने को कहा गया है.

पशु तस्करी मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से विधायक व तृणमूल कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन को समन भेजा है. हुसैन राज्य के मंत्री रह चुके हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में उन्हें अगले सप्ताह हाजिर होने के लिए कहा है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने एक और तृणमूल नेता तथा पूर्व विधायक को भी दिल्ली तलब किया है. इस पूर्व विधायक का फिलहाल नाम सामने नहीं आया है. इडी के समन पर विधायक हुसैन ने कहा : केंद्रीय जांच एजेंसी ने अगले सप्ताह अपने मुख्यालय में उन्हें तलब किया है. मैं बीमार हूं, मेरे कमर में फ्रैक्चर था. चिकित्सक ने चलने-फिरने से मना किया है. उन्होंने दो महीने तक आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं इडी के समक्ष हाजिर हो पाऊंगा.

उधर, पशु तस्करी मामले में ही गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को फिर इडी ने दिल्ली तलब किया है. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल को पिछले साल अगस्त महीने में पशु तस्करी के मामले में बोलपुर के निचूपट्टी स्थित घर से सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल इडी की हिरासत में दिल्ली में हैं. जांच अधिकारियों को आरोपी की बेशुमार बेनामी संपत्तियों का पता चला है. इडी के अधिकारी आरोपी अनुब्रत, उनकी बेटी व अन्य संबद्ध लोगों से पूछताछ कर बेहिसाब आमदनी का स्रोत टटोल रहे हैं.

इडी सूत्रों के अनुसार, अनुब्रत के करीबी माने जाने वाले कृपामय, तूफान व विजय को बैंक व अन्य वित्तीय दस्तावेज के साथ दिल्ली में हाजिर होने को कहा गया है. कृपामय को इडी ने गुरुवार को ही दिल्ली आने को कहा था. हालांकि, वह केंद्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय में हाजिर नहीं हुआ. ऐसे में सुकन्या की तरह उसे भी फिर समन भेजा गया. जिस दिन अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए आसनसोल जेल से कोलकाता लाया जा रहा था, इडी का काफिला शक्तिगढ़ में जलपान के लिए रुका था. अनुब्रत के नाश्ते के दौरान उनसे मिलने तीन लोग आये थे, जिन्होंने उनसे बात की. जांच में पता चला कि उनमें से दो कृपामय और तूफान थे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- MSME सेक्टर को दिया जायेगा 1.14 लाख करोड़ का कर्ज
सुकन्या मंडल के अलावा कृपामय घोष, तूफान मिद्दा व विजय रजक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है दिल्ली

गुरुवार को इडी ने सुकन्या मंडल को ई-मेल के जरिये समन भेजा. उनके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ने तीन और लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है. ये लोग अनुब्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं. इनमें से एक बीरभूम में तृणमूल छात्र परिषद का नेता कृपामय घोष हैं. जबकि, दो अन्य के नाम तूफान मिद्दा और विजय रजक हैं. तूफान सुकन्या का वाहन चालक है, जबकि विजय अनुब्रत के घर का रसोईया व लाभपुर कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टॉफ है. सूत्रों की मानें, तो इडी के दिल्ली मुख्यालय में सुकन्या व अन्य तीन लोगों को 20 मार्च तक आने को कहा गया है.

पर सुकन्या व अन्य तीनों दिल्ली जायेंगे या नहीं, अभी साफ नहीं है. उल्लेखनीय है कि इडी ने बुधवार को सुकन्या मंडल को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया था. सुकन्या दिल्ली में इडी के सामने हाजिर नहीं हुईं. उधर, बताया जा रहा है कि गुरुवार को अनुब्रत और उनके अकाउंटेंट मनीष कोठारी से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गयी है.

21 मार्च को अनुब्रत मंडल की इडी हिरासत की अवधि हो रही है खत्म

इस बीच, सुकन्या मंडल के नाम पर कई संपत्तियों का पता चला है. वह प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं. सवाल है कि आखिर स्कूल शिक्षिका होते हुए वह करोड़ों संपत्ति की मालकिन कैसे बन गयीं. उनसे पहले भी जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है. पर, स्पष्ट जवाब नही मिला है. सुकन्या को बीते बुधवार को भी दिल्ली तलब किया गया था. हालांकि, वह अस्वस्थता व निजी कारणों का हवाला देकर इडी मुख्यालय नहीं पहुंचीं. इडी अब आरोपी पिता अनुब्रत मंडल व उनकी बेटी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहती है.

21 मार्च को अनुब्रत की इडी कस्टडी की मियाद खत्म होने से पहले सुकन्या को फिर दिल्ली तलब किया गया है. इडी सूत्रों की मानें, तो सुकन्या को 20 मार्च तक दिल्ली मुख्यालय में जाना होगा. सुकन्या को भय है कि अनुब्रत के लेखाकार मनीष कोठारी की तरह कहीं उसे भी इडी गिरफ्तार न कर ले. हालांकि, वकीलों का एक वर्ग मानता है कि यदि सुकन्या ऐसे ही इडी से कन्नी काटती रहीं, तो उसके नाम वारंट की अर्जी लगा कर इडी गिरफ्तार भी कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें