Jharkhand: सीनी और खरसावां स्टेशनों पर अब इन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, अर्जुन मुंडा दिखाएंगे हरी झंडी
लंबे समय की मांग के बाद सरायकेला खरसावां जिले के सीनी में एक और राज खरसावां में दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी मिल गई है. 8 मई को इन स्टेशनों पर ठहराव के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
सरायकेला खरसावां जिले के दो स्टेशनों पर लंबे समये से कुछ एक्प्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग के बाद आखिरकार रलवे ने मंजूरी दे दी. खूंटी लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी में एक और राज खरसावां में दो ट्रेनों के ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे.
8 और 9 मई से होने जा रहा है ठहराव
बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सिनी स्टेशन और राजखरसावां स्टेशन में हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का सिनी में और राजखरसावां स्टेशन में टाटा-एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस और दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) का ठहराव 8 और 9 मई से होने जा रहा है.
अर्जुन मुंडा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखी थी मांग
मालूम हो कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनता की इस मांग को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखी थी. जिसके बाद रेलवे ने इन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दे दी.
Also Read: Vande Bharat in Jharkhand: इंतजार खत्म! 10 मई से चलेगी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
सिनी स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस की टाइमिंग
-
गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को सिनी स्टेशन सुबह 10:17 बजे पहुंचेगी और 10:19 बजे प्रस्थान करेगी.
-
गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को शाम 16:10 बजे सिनी स्टेशन पहुंचेगी और 16:12 बजे प्रस्थान करेगी.
राज खरसावां स्टेशन पर ठहराव
-
गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 08.05.2023 से यात्रा शुरू कर शाम को 17:13 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 17:15 बजे निकलेगी.
-
गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 07.05.2023 से यात्रा प्रारंभ कर सुबह 08:41 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 08:43 बजे प्रस्थान करेगी.
-
गाड़ी संख्या 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा 07.05.2023 से शुरू होकर 03:13 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 03:15 बजे प्रस्थान करेगी.
-
गाड़ी संख्या 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 11.05.2023 से यात्रा शुरू होकर शाम 05:54 बजे राज खरसावां स्टेशन पहुंचेगी और 05:56 बजे प्रस्थान करेगी.