UP: अब बरेली से जयपुर की दूरी हुई कम, 26 मार्च से उड़ेगी फ्लाइट, टिकटों की बुकिंग शुरू
बरेली-जयपुर के बीच सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिन निर्धारित किए गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से सुबह नौ बजे फ्लाइट बरेली के लिए उड़ान भरेगी. यह बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11बजकर 10 मिनट पर लैंड करेगी.
बरेली: फिल्मी दुनिया में झुमका शहर के नाम से प्रसिद्ध बरेली की पहचान लगातार बदल रही है. बरेली से देश की राजधानी दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई और बेंगलुरु के बाद गुलाबी शहर (जयपुर) की फ्लाइट 26 मार्च से शुरू हो रही है. इससे बरेली के जरी कारोबारी, आला हजरत दरगाह पर आने वाले और राजस्थान की अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जाने वाले अकीदतमंदों के साथ ही कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी.
बरेली से जयपुर का सफर ट्रेन से 12 से घंटे अधिक का है, तो वहीं बस से 16 घंटे, और कार से 9 घंटे लगते हैं. लेकिन फ्लाइट से सिर्फ 80 मिनट में बरेली-जयपुर का सफर पूरा होगा. बरेली- जयपुर के बीच सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसके लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिन निर्धारित किए गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 9:50 बजे फ्लाइट बरेली के लिए उड़ान भरेगी. यह बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11:10 बजे लैंड करेगी. यहां 30 मिनट ठहरने के बाद 11:40 बजे बरेली से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा. यह फ्लाइट 12:50 पर जयपुर पहुंचेगी.
78 सीटर फ्लाइट में 70 फीसद बुकिंग
बरेली-जयपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लैट शुरू की है. 78 सीटर एटीआर में 70 फ़ीसदी बुकिंग हो चुकी है. हालांकि उड़ान में 5 दिन बचे हैं. यहां से बड़ी संख्या में यात्रियों के मिलने की उम्मीद है.
यात्रियों को लखनऊ की फ्लाइट का इंतजार
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर की फ्लाइट के बाद लोगों को लखनऊ की फ्लाइट का इंतजार है. लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Also Read: बरेली पुलिस ने 6 ड्रग्स माफिया को दबोचा, चोरी की 9 साइकिल बरामद, पढ़ें क्राइम की खबरें
कोटा, जयपुर के स्टूडेंट को मिलेगी राहत
बरेली, पीलीभीत,बदायूं, शाहजहांपुर और पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड के स्टूडेंट बड़ी संख्या में राजस्थान के कोटा और मेयो में पढ़ाई करते हैं. इनको भी हवाई सेवा शुरू होने से काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही बरेली के तीनों निजी मेडिकल कॉलेज और आईवीआरआई के स्टूडेंट को भी फायदा मिलेगा.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली