Jharkhand news: अब छात्राएं भी बन सकेंगी अमीन, धनबाद के BBMKU में पढ़ाई होगी शुरू, सरकार ने मांगा प्रस्ताव

jharkhand news: धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में अब अमीन की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स करना होगा. अमीन की पढ़ाई छात्रों के साथ छात्राएं भी कर सकेंगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव मांगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 5:09 PM

Jharkhand news: बिनोद बिहार महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (Binod Bihari Mahto Koyalanchal University- BBMKU) में अमीन की पढ़ाई होगी. सीएम हेमंत सोरेन ने अमीन की पढ़ाई शुरू करने का सुझाव यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए दिया था. अब इस पर राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी से धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में इसकी पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव मांगा है.

राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगे जाने के आलोक में जिला मुख्यालयों के कॉलेजों में कोर्स संचालन के लिए शिक्षकों के पद सृजित करने के लिए कहा गया है. उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक ने इस संंबंध में यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया है.

सरकार के इस पत्र के आने के बाद यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने धनबाद के पीके राय कॉलेज, SSLNT महिला कॉलेज और बोकारो के बीएस सिटी कॉलेज प्राचार्य को जल्द से जल्द यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार शिक्षकों के पदसृजन का प्रस्ताव देने को कहा है.

Also Read: सालाना 5 लाख से अधिक इनकम पर झारखंड प्रोफेशनल टैक्स हुआ अनिवार्य, हजारीबाग और चतरा में जागरूकता अभियान शुरू
एक वर्ष का होगा काेर्स

अमीन का एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होगा. इस कोर्स को करनेवाले छात्रों को कंस्ट्रक्शन, रियल इस्टेट समेत कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. कहीं रोजगार का विकल्प नहीं मिलने पर खुद भी जमीन मापी का काम कर सकेंगे. बता दें कि पूरे राज्य में अमीन की काफी कमी है. अमीन की पढ़ाई छात्राएं भी कर सकेंगी क्योंकि SSLNT महिला कॉलेज से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है.

पीजी में एडमिशन के लिए 8 तक कर सकते हैं आवेदन

BBMKU में पीजी कोर्स में एडमिशन की दूसरी मेरिट में चयनित स्टूडेंट्स के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन सोमवार से शुरू हो गया है. छात्रों को अपना शैक्षणिक प्रमाणपत्र का सत्यापन 10 दिसंबर, 2021 तक करा लेना है. दूसरी ओर, पीजी में दूसरे चरण के एडमिशन के लिए आवेदन देने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी जारी है. 8 दिसंबर तक चांसलर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने पीजी में नये सिरे से एडमिशन के लिए आवेदन देने का यह अंतिम मौका दिया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version