अब यूपी में होगी बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा, कानपुर आ रहें पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानिए पूरा शेड्यूल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर में रहेंगे. इस दौरान वह दिव्य दरबार भी लगाएंगे. यह दो दिन का दरबार सुबह 9:00 बजे से लगेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 12:14 PM

कानपुरः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिए अब कानपुर वासियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कानपुर के पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में हनुमंत कथा कहेंगे. इस दौरान 18 और 19 अप्रैल को दिव्य दरबार भी लगाएंगे. यह दो दिन का दरबार सुबह 9:00 बजे से लगेगा. पंडित जी धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है. हनुमंत कथा को लेकर पवन तनय आश्रम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पंडाल का काम अंतिम चरण में है.

बिना टोकन के लगेगा दिव्य दरबार

बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 2 दिन का महा दिव्य दरबार कानपुर में लगने जा रहा है. इसकी सूचना पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर दी. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार ने 18 मार्च और 19 मार्च को महाराष्ट्र-मुंबई में दो दिन का दिव्य दरबार और जबलपुर कथा के बाद कानपुर में हनुमंत कथा 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगी. पांच दिन की कथा और 2 दिन का महा दिव्य दरबार बिना टोकन नंबर के लगाने वाले हैं. अपनी सभी कथाओं की तरह इस दिव्य दरबार को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है.

Also Read: कानपुर अग्निकांड: रेडीमेड मार्केट के अरजन और नफीस टावर को खड़ा करेंगे व्यापारी, नगर निगम के आदेश का इंतजार
10 लाख लोग होंगे कथा में शामिल

कानपुर में होने वाली हनुमत कथा के दौरान बागेश्वर धाम दिव्य दरबार में 10 लाख के आस पास का जन सैलाब जुड़ने का अनुमान है. बागेश्वर धाम सरकार की कथाओं और दिव्य दरबार में बहुत से भक्त और श्रद्धालु अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए जाते हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार में बिना पूछे लोगों के मन की बात पर्चे पर लिखते हैं और वह सत्य निकलती है. कानपुर और आस पास के लोगों में इस कथा को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version