25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक में अब 10 लाख से ऊपर के चेक का भुगतान करना नहीं होगा आसान, जानें नया नियम

आरबीआई ने 10 लाख से ऊपर के चेक पर पीपीएस अनिवार्य कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा एक फरवरी से ही नई व्यवस्था लागू कर चुका है. अब पीएनबी ने निर्देश जारी किए हैं.

Kanpur News: चेक के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने आज से 10 लाख से अधिक के भुगतान पर कुछ सख्ती की है. भुगतान से पहले खाताधारक से कुछ जानकारियां मांगी जाएगी.

एक जनवरी 2021 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू

आरबीआई के निर्देश पर बैंकों ने एक जनवरी 2021 से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया था. इस व्यवस्था में 50 हजार या इससे ज्यादा का चेक होने पर बैंक संबंधित ग्राहक से जानकारी करता है. हालांकि इसमें अनिवार्यता नहीं है. किसी तरह का संदेह होने पर बैंक अफसर पूछताछ कर लेते है. अब आरबीआई ने 10 लाख से ऊपर के चेक पर पीपीएस अनिवार्य कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा एक फरवरी से ही नई व्यवस्था लागू कर चुका है. अब पीएनबी ने निर्देश जारी किए हैं.

Also Read: Kanpur News: कानपुर पुलिस ने 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार, लाखों की नगदी जब्त, गोपनीय तरीके से की कार्रवाई
ग्राहकों को दोबारा देनी होगी जानकारी

पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व मंडलीय सचिव अनिल मिश्रा और पंजाब नेशनल बैंक प्रोगेसिव इप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश उप महामंत्री संजय त्रिवेदी ने बताया कि नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विकसित पीपीएस में बड़ा चेक जारी करने वाले ग्राहक को जानकारी दोबारा देनी होंगी. खाता संख्या, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख राशि और लाभार्थी का नाम जैसे विवरण देने होंगे.

Also Read: Kanpur News: महिला सिपाहियों ने शोहदा बताकर पीटा, तो युवक ने कहा- दे दूंगा जान, मेरी मौत का जिम्मेदार…

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें