Kanpur: अब ई-रिक्शा पर लगेगा क्यूआर कोड, स्कैन करते ही मिलेगा मालिक का पूरा ब्योरा…

अब कानपुर में चल रहे ई रिक्शा पर लगेगा क्यूआर कोड.स्कैन करते मिलेगा पूरा ब्यौरा

By Upcontributor | September 20, 2023 7:25 PM
an image

कानपुर : कानपुर में यातायात पुलिस अब शहर में चल रहे ई रिक्शा पर वाहन, उसके चालक और मालिक की पूरी जानकारी देने वाला क्यूआर कोड लगाएगा. इस कोड को यातायात पुलिस ही जारी करेगा. जिस ई-रिक्शे पर क्यूआर नहीं होगा तो यह माना जाएगा कि वह मानकों को पूरा नहीं करता है. पुलिस ऐसे ई-रिक्शे पर कार्रवाई करेगी.

डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पुलिस लाइन में ई-रिक्शा ट्रेनिंग स्कूल संचालकों के साथ एक बैठक की. इसमें क्यूआर कोड लगाने को लेकर चर्चा हुई,. इस क्यूआर में ई-रिक्शा का पूरा ब्योरा होने के साथ चालक की जानकारी और उसके प्रशिक्षण का भी ब्योरा होगा.किसी अप्रिय स्थिति में क्यूआर की मदद से डिटेल निकालकर मालिक को जानकारी दी जा सकेगी. ई- रिक्शा ड्राइविंग स्कूल के संचालकों ने सहयोग का आश्वासन दिया.डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को 10 दिन की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है. इस साल सर्टिफिकेट की संख्या कम है, कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP T2O League: लीग में बाहर हुई कानपुर सुपरस्टार्स, सेमीफाइनल में खेलेंगी चार टीमें…
महिलाओं से चालक करते हैं छेड़छाड़

चालकों की छेड़खानी और अराजकता को महिला पुलिस ने खुद से जांचा.सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी झक्करकट्टी बस अड्डे पहुचीं, तो चालकों ने घेर लिया. बोले मैडम कहां छोड़ दे, बैठें इतना सुनते है उन्होंने डांटा और चेतावनी देते हुए कहा ऐसा करते अब पाए गए तो सीधे जेल जाओगे. इसके बाद तुरंत ही चालकों ने माफी मांगी और आगे से ऐसा न करने की बात कही. टीआई मनोज कुमार, टीएसआई सुनील कुमार ने चालकों को समझाया और महिलाओं को घेरने और पकड़ के न बैठाने को कहा. अभद्र भाषा पर वाहन सीज कर दिया जाएगा.

हेल्पलाइन पर फ़ोटो खींचकर फोटो भेजें

महिला कांस्टेबल अफसाना ने कहा कि बिना डरे विरोध करें ऐसे लोग डरपोक होते है.आपने एक बार विरोध किया तो यह दोबारा मुकाबला नहीं कर सकते.वही दूसरी महिला कांस्टेबल ने का की अगर कोई भी ई रिक्शा या टेंपो चालक हाथ पकड़कर ज़बरदस्ती बैठने को बोले तो तुरंत फ़ोटो खिंच कर9305104343 पर भेजें.

Exit mobile version